'नंगा करके घुमाऊंगा, जूते से मारूंगा' यूपी के विधायक विनय वर्मा का वीडियो वायरल, अधिकारी पर लगाया दलाली का आरोप

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से अपना दल (एस) के विधायक विनय वर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे PWD के अधिशासी अभियंता कमल किशोर पर हमला बोलते दिख रहे हैं. वीडियो में विधायक खुलेआम धमकाते हुए कहते हैं, “नंगा करके घुमाऊंगा, जूते से मारूंगा,” और अधिकारी पर मुख्यमंत्री की छवि खराब करने व ठेकेदारी में दलाली का आरोप लगाते हैं. घटना तब हुई जब विधायक समर्थकों के साथ अचानक PWD रेस्ट हाउस पहुंचे और कमरे में मौजूद अधिकारियों व ठेकेदारों को देख भड़क उठे. मामला सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा है और राजनीतिक विवाद बनता दिख रहा है.;

( Image Source:  @khurpenchh- X )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 12 Nov 2025 3:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां अपना दल (एस) के विधायक विनय वर्मा एक अधिशासी अभियंता पर जमकर बरसते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में विधायक का गुस्सा इतना भड़कता दिख रहा है कि वह खुलेआम अधिकारी को “नंगा करके चौराहे पर घुमाने” और “जूते से मारने” की धमकी दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है.

सूत्रों के मुताबिक, यह पूरा मामला मंगलवार देर शाम का है जब विधायक विनय वर्मा अपने समर्थकों के साथ अचानक PWD रेस्ट हाउस पहुंचे और वहां मौजूद अधिकारियों व ठेकेदारों पर बरस पड़े. विधायक ने अधिकारी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि खराब करने और PWD रेस्ट हाउस को दलाली का अड्डा बनाने का गंभीर आरोप लगाया है.

अचानक PWD रेस्ट हाउस पहुंचे विधायक

मंगलवार की रात विधायक विनय वर्मा अपने समर्थकों के साथ सिद्धार्थनगर स्थित PWD रेस्ट हाउस पहुंचे. वहां एक कमरे में अधिशासी अभियंता कमल किशोर, कुछ कर्मचारी और PWD ठेकेदार कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौबे बैठे हुए थे. इन सभी को एक साथ देखकर विधायक भड़क उठे और अधिकारी पर जमकर चिल्लाने लगे.

'नंगा करके चौराहे पर घुमाऊंगा'- विधायक का गुस्सा उफान पर

वीडियो में विधायक को यह कहते सुना जा सकता है कि “हॉस्पिटल में झूठ बोलते हो? मारूंगा जूता यहीं! यहां कैसे बैठे हो? विधायक के पास आ नहीं रहे हो, यहां दलाली का अड्डा बनाया है तुमने!” विनय वर्मा ने अधिकारी कमल किशोर को “बेशरम” और “नीच आदमी” तक कह डाला. उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी जनता को परेशान कर रहे हैं और ब्लैकलिस्टेड ठेकेदारों के साथ बैठकर सौदेबाजी कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री की छवि खराब करने का लगाया आरोप

विधायक ने अपने गुस्से का कारण बताते हुए कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं. उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री दिन-रात काम करते हैं और तुम लोग यहां दलाली में बैठे हो. नंगा करके चौराहे पर घुमाऊंगा, और पूरा प्रदेश देखेगा.” ठेकेदार ने की सफाई, विधायक ने दी चेतावनी कमरे में मौजूद एक ठेकेदार ने अधिकारी का बचाव करते हुए कहा कि “कमल किशोर मेरे दोस्त हैं.” लेकिन विधायक और भड़क उठे. उन्होंने कहा कि अधिकारी उन्हीं लोगों के साथ बैठे हैं जिन्होंने पहले उनके खिलाफ “मुर्दाबाद” के नारे लगाए थे.

विनय वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि 'मैं दूसरे टाइप का विधायक हूं, मुझे मुकदमे की कोई परवाह नहीं. उन्होंने अधिकारी को निर्देश दिया कि वह उनके विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी सभी परियोजनाओं का पूरा ब्यौरा दें और भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न दोहराएं.

वीडियो वायरल, विपक्ष के निशाने पर आया NDA सहयोगी दल

विधायक विनय वर्मा का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. विपक्ष ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा है कि NDA सहयोगी दल के विधायक की यह भाषा लोकतंत्र के अपमान के समान है. हालांकि अब तक विधायक या पार्टी की ओर से इस वायरल वीडियो पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

Similar News