मॉल के अंदर घुसा बंदर, खूब मचाया उत्पात; महिला का जूता छीनकर भागा, Video वायरल

उत्तर प्रदेश के झांसी के मॉल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार मॉल में अचानक बंदर घुस आया. इस दौरान एक दुकान में घुसकर महिला कस्टमर पर हमला कर दिया. उसके बाल खींचना शुरू किए, यहां तक की उसके जूते भी छीनने लगा. वहां मौजुद दुकानदारों ने किसी तरह महिला को बंदर के चंगुल से छुड़वाया.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक बंदर शॉपिंग मॉल में जा घुसा. इस दौरान उसने मॉल में उत्पात मचाना शुरू कर दिया, इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला उत्तर प्रदेश के सिटी कार्ट मॉल का बताया जा रहा है. हाालंकि अचानक दुकान के अंदर बंदर के घुस जाने से हर कोई हैरान हो गया.

मॉल में कस्टमर्स को कर रहा परेशान

जानकारी के अनुसार इस बंदर ने दुकान के अंदर घुसकर इधर-उधर कूदना शुरू कर दिया. हालांकि वहां मौजूद लोग और दुकानदारों ने उसे शांत कराने की कोशिश की. बता दें कि वहां मौजूद एक महिला कस्टमर को बंदर खूब परेशान करने लगा. वीडियो में देखा गया कि महिला के सिर पर बैठ गया और उसके कपड़े बाल खींचने लगा. यहां तक की महिला के जूते भी छीनने की कोशिश करने लगा.

महिला बंदर से अपनी जान बचाने को कहती रही और जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया. लेकिन उसकी चीख सुनकर बंदर और भी उग्र हो गया. वीडियो में देखा गया कि महिला कह रही है कि उसने मुझे काट लिया है कोई मुझे उससे बचाओ.

दुकानदारों ने की महिला की मदद

हालांकि जिस दौरान उसने महिला पर हमला किया उस समय दुकानदारों ने उसे केला देकर उसका ध्यान भटकाने की भी कोशिश की. ताकी ध्यान भटकने के बाद उसे पकड़ लिया जाए. उन्होंने कंबल डालकर महिला की मदद करने की कोशिश की. लेकिन दुकानदारों की ये तरकीब काम नहीं आई. बंदर ने दुकानदारों पर ही छलांग लगा दी और उनपर हमला करके भाग गया. वहीं इस दौरान किसी ने इस पूरी घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. Video सामने आते ही ये तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल मॉल ऑथोरिटीज की ओर से इस मामले पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.

Similar News