STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़, शामली में पुलिस ने किया चार आरोपियों का एनकाउंटर

एसटीएफ ने शामली जिले में मुठभेड़ के दौरान चार अपराधियों को मार गिराया. यह मुठभेड़ झिंझीना इलाके में हुई, जिसमें फायरिंग में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. इस दौरान एक लाख के इनामी अरशद और उसके तीन साथियों को ढेर किया गया. एनकाउंटर करीब 30 मिनट तक चला और दोनों ओर से फायरिंग की गई.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 21 Jan 2025 11:41 AM IST

UP Police: उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते दिख रहे हैं. दिन-दहाड़े सड़कों पर स्टंट और चोरी की घटनाएं बढ़ रही है. यूपी पुलिस बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी दिशा में यूपी पुलिस की एसटीएफ ने सोमवार और मंगलवार की आधी रात को शामली जिले एक एनकाउंट किया.

मीडियाल रिपोर्ट के मुताबिक, एसटीएफ ने शामली जिले में मुठभेड़ के दौरान चार अपराधियों को मार गिराया. यह मुठभेड़ झिंझीना इलाके में हुई, जिसमें फायरिंग में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. इस दौरान एक लाख के इनामी अरशद और उसके तीन साथियों को ढेर किया गया. एनकाउंटर करीब 30 मिनट तक चला और दोनों ओर से फायरिंग की गई.

एनकाउंट में 4 बदमाश ढेर

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस एनकाउंट में चार आरोपियों की मौत हो गई. मृतकों में मुस्तफा कग्गा गैंग के सदस्य अरशद और उसके तीन साथी मनजीत, सतीश व एक अज्ञात शामिल हैं. अरशद के ऊपर सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और हरियाणा में 16 से ज्यादा केस दर्ज थे. एडीजी मेरठ जोन ने उस पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा था. मुठभेड़ में एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील भी घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इंस्पेक्टर सुनील को कई गोलियां लगी है. यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि पिछले 29 नवंबर को सहारनपुर के बेहत में लूट की घटना का पता चला. इसमें अरशद शामिल था.

बदमाशों के पास से मिले ये हथियार

एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों के पास से देसी कार्बाइन समेत भारी मात्रा में असलहा बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि चारों बदमाश कार में सवार थे. इस दौरान उन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. चारों को घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि मृतक बदमाश अरशद पर एक लाथ का इनाम घोषित था. उसके खिलाफ लूट, डकैती व हत्या के एक दर्जन मामले दर्ज हैं.

यूपी पुलिस की वार्षिक रिपोर्ट में बताया गया कि यूपी पुलिस ने बीते 7 सालों में 217 अपराधियों को मार गिराया है. पुलिस ने 2017 से 2024 के लिए कई डेटा जारी किए हैं. इस दौरान पुलिस ने गैंगस्टर के तहत माफिया व अन्य अपराधियों की 140 अरब से ज्यादा की संपत्ति जब्त की गई. साथ ही 7564 को पैरवी की सजा दी गई.

Similar News