Begin typing your search...

इस वजह से सीमा हैदर नहीं जा सकती महाकुंभ मेला, भेजा 51 लीटर दूध

सीमा हैदर ने सोमवार को कहा कि उनकी भी इच्छा है कि वह प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान संगम त्रिवेणी में गंगा स्नान करें. हालांकि गर्भवती होने की वजह से वह इस बार वहां नहीं जा सकतीं. सीमा ने बताया कि उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह 51 लीटर गाय का दूध लेकर 21 जनवरी को प्रयागराज पहुंचेंगे और मां गंगा को समर्पित करेंगे.

इस वजह से सीमा हैदर नहीं जा सकती महाकुंभ मेला, भेजा 51 लीटर दूध
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 21 Jan 2025 8:49 AM IST

साल 2023 में पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में हैं. नेपाल के रास्ते भारत आकर अपने प्रेमी सचिन मीणा से शादी करने वाली सीमा हैदर, जो चार बच्चों की मां हैं, अब गर्भवती हैं. सीमा हैदर ने सोमवार को कहा कि उनकी भी इच्छा है कि वह प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान संगम त्रिवेणी में गंगा स्नान करें. हालांकि गर्भवती होने की वजह से वह इस बार वहां नहीं जा सकतीं. सीमा ने बताया कि उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह 51 लीटर गाय का दूध लेकर 21 जनवरी को प्रयागराज पहुंचेंगे और मां गंगा को समर्पित करेंगे.

सीमा के पहले पति गुलाम हैदर, जो अब पाकिस्तान में हैं, ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बच्चों के संरक्षण के लिए न्याय की गुहार लगाई है. गुलाम ने एक वीडियो जारी कर कहा कि सीमा हैदर ने हिंदू धर्म अपना लिया है और उनके बच्चों को भी हिंदू बना दिया है. वह पाकिस्तानी वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी की मदद से बच्चों की कस्टडी पाने की कोशिश कर रहे हैं.

इधर, सीमा और सचिन का केस लड़ने वाले वकील एपी सिंह ने कहा, 'यह बहुत खुशी की बात है कि प्रयागराज में दिव्य महाकुंभ हो रहा है. सीमा और सचिन की इच्छा थी कि वह संगम में स्नान करें, लेकिन सीमा गर्भवती हैं, और सचिन उनकी देखभाल कर रहे हैं. ऐसे में उनकी ओर से 51 लीटर गाय का दूध गंगा, यमुना और सरस्वती को समर्पित किया जाएगा। यह गाय, गंगा, गीता और गायत्री की पवित्रता को बनाए रखने का प्रतीक है.'

UP NEWS
अगला लेख