'सपा क्रूर औरंगजेब और बाबर का करती है महिमामंडन', अखिलेश पर योगी का तीखा वार; बोले- ये लोग राणा सांगा का...

उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्यटकों पर आतंकी हमले को लेकर सीधी चेतावनी दी है. जिसके बाद वह कांग्रेस और सपा पर तीखा वार किया और कहा कि समाजवादी पार्टी क्रूर औरंगजेब का, बाबर और जिन्ना महिमामंडन करती है.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 26 April 2025 3:34 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्यटकों पर आतंकी हमले को लेकर सीधी चेतावनी दी है. जिसके बाद उन्होंने कहा कि नया भारत है, छेड़ने वाले को छोड़ेगा नहीं. जो सुरक्षा में सेंध लगाएगा, उसे उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा. मुख्यमंत्री शनिवार खीरी जिले के पलिया में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इसी के साथ आगे वह सपा और कांग्रेस पार्टी तीखा वार किया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ये समाजवादी पार्टी हो या कांग्रेस अब, ये जाति के नाम पर समाज को बांट रहा है. आपने देखा होगा किस तरीके की राजनीति कर रहे हैं इन लोगों की राजनीति, 1 तरफ छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करते हैं और औरंगजेब का महिमा मंडन लोग करते हैं. औरंगजेब जैसा क्रूर बादशाह इतिहास में नहीं हुआ और जेब के बारे में कहते हैं कि वह प्रतिदिन 1 मन जनियों तोल कर लेता था. हिन्दुओं पर जजिया कर लगता था मंदिरों को तोड़ने का काम उसने किया था. यह समाजवादी पार्टी उस्करूरऔरंगजेप का महमामंडन करती है.

सीएम योगी ने विपक्ष पर तीखा वार करते हुए कहा कि, ये समाजवादी पार्टी राणा सांगा का अपमान करती है और बाबर जैसे आक्रांता का महमामंडन करती है. जिस बाबर ने अयोध्या में राम जन्म भूमि पर हमला करके राम मंदिर को तोड़ने का काम किया था. यह समाजवादी पार्टी उस बाबर का महिमा मंडन करती है. और ये समाजवादी पार्टी याद करिए 2 वर्ष पहले जब पूरे देश के अन्दर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम चल रहा था. लोग पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के कार्यक्रम के साथ पूरा देश जुड़ा था. समाजवादी पार्टी के मुखिया उस समय उस समय जिन्ना का महिमामंडन कर रहे थे.

सीएम योगी ने कहा कि, बैनर भाइयों ये लोग राणा सांगा का अपमान करेंगे छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करेंगे. लोग पुरुष सरदार भाई पटेल का अपमान कर रहे हैं. बाबा साहब भीम राव पेट का का अपमान कर रहे हैं. आपने देखा होगा समाजवादी पार्टी की सरकार के समय बाबा साहब भीम राम बैठकर के नाम पर बने मेडिकल कॉलेज का नाम करण, उन्होंने बदल कर के उसका नामकरण अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर करने जा रहे थे.

उन्होंने आगे कहा कि, तब तक सरकार चली गयी उनकी और हमारी सरकार आई. हम लोगों ने फिर से कन्नौज मेडिकल कॉलेज का नामकरण बाबा साहब भीमराम बैठकर जी के नाम पर फिर से किया है. बैनर भाइयों आज के अवसर पर मैं आप सब से इस बात के लिए कहने के लिए आया हूं. भारतीय जनता पार्टी आपकी सुरक्षा के लिए, आपके स्वावलंबन के लिए, आपकी सेवा के लिए, गरीबों के कल्याण के लिए, पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है.

Similar News