वाह रे कलयुगी पत्नी, जमीन का इतना लालच जिंदा पति को ही मार डाला! सोशल पर बोले यूजर्स- ऐसा चमत्कार सिर्फ हमारे देश...

संभल में एक पत्नी ने जमीन के लालच में प्रेमी के साथ मिलकर अपने जिंदा पति का ही मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा डाला. जिसके बाद पति मैं जिंदा हूं लिखी एक तख्ती लटकाकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर यूजर्स अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं.;

( Image Source:  X/@madanjournalist )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने सरकारी सिस्टम और रिश्तों दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां एक व्यक्ति को सरकारी कागजों में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि वह पूरी तरह जिंदा है. पीड़ित को इस साजिश का पता तब चला, जब वह अपना वोट बनवाने गया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया, ताकि करीब 2 करोड़ रुपये की 12 बीघा जमीन पर कब्जा किया जा सके. अब वह व्यक्ति गले में “मैं जिंदा हूं साहब” लिखी तख्ती टांगकर न्याय की गुहार लगाता फिर रहा है.

‘मैं जिंदा हूं साहब’ की तख्ती लेकर पहुंचा थाने

यह मामला कुढ़ फतेहगढ़ थाना क्षेत्र का है। शनिवार को पीड़ित थाने पहुंचा और अपनी पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उसने पुलिस से गुहार लगाई और कहा “मुझे इन जल्लादों से बचाया जाए.” अब सोशल मीडिया पर इस मामले की काफी चर्चा हो रही है. लोग तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया

इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा 'अब भ्रष्टाचारियों अधिकारियों का इस पर क्या कार्रवाई होना चाहिए. जिसने यह मित्र प्रमाण पत्र घोषित किया है उन अधिकारियों को फांसी भी होना चाहिए. सरकार अपने भ्रष्टाचार अपने अधिकारियों के भ्रष्टाचार को जो संरक्षण दे रही है जो उसे पर कानून नहीं बना रही है यह सरकारों का कमी है.'

दूसरे यूजर ने लिखा 'यो सम्भल से प्रधान कुछ भी हो सके है. मैं सम्भल का रहने वाला हूं. हमारे यहां गांवों में कुछ दलाल फर्जी तरीके से पैसा दे कर काम करा लेते हैं.' वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करके लिखा 'ऐसा चमत्कार सिर्फ हमारे देश मे ही हो सकता है.'

Similar News