CM योगी ने पंकज चौधरी को बताया 'नया कैप्टन', अब 2027 तक ना कोई संकट ना कांटा!
यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की नियुक्ति को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए एक बड़े राजनीतिक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है. इस फैसले से यह साफ हो गया है कि पार्टी हाईकमान ने 2027 के विधानसभा चुनाव तक योगी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा जताया है. अंदरूनी विरोध या सत्ता परिवर्तन की अटकलों पर विराम लग गया है. खुद मुख्यमंत्री योगी ने पंकज चौधरी को संगठन का “नया कैप्टन” बताते हुए संकेत दे दिया कि सरकार और संगठन मिलकर 2027 की तैयारी करेंगे.
यूपी BJP अध्यक्ष पद पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की नियुक्ति ने बहुत कुछ साफ कर दिया है. हाईकमान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अभयदान दे दिया है. पार्टी के अंदर जो राजनीतिक हुक्मरान पंकज चौधरी की ताजपोशी को CM योगी के खिलाफ दिल्ली का ‘बड़ा गेम’ मान रहे थे, उनके लिए स्पष्ट संदेश आ गया है. 2027 तक योगी के सामने कोई संकट नहीं. 2027 का चुनाव योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
दिल्ली ने फिर दिया ‘संदेश’, यूपी के लिए योगी ही उपयोगी!
चुनावी राजनीति के लिहाज़ से यूपी में सबसे बड़ी हलचल शुरू हो चुकी है. BJP हाईकमान ने 2027 के चुनावी समर के लिए सांगठनिक बिगूल फूंक दिया है. अध्यक्ष पद की कुर्सी पर दिल्ली ने अपने भरोसेमंद चेहरे पर भरोसा जताया है. पंकज चौधरी दिल्ली में टीम मोदी का लंबे समय से हिस्सा हैं. 36 साल के राजनीतिक सफ़र में पंकज चौधरी ग़ैरविवादित रहे हैं. इसीलिए अध्यक्ष पद की रेस में वो सबसे बाद में नज़र आए और सीधे विनिंग सीट हासिल कर ली. हालांकि, दिल्ली ने शायद पंकज चौधरी को पहले ही चुन लिया था.
अब पंकज चौधरी की ताजपोशी को BJP का ही एक धड़ा योगी विरोधी नियुक्ति मान रहा है. हालांकि, दिल्ली ने अध्यक्ष पद पर अपने भरोसेमंद नेता को बिठाकर स्थिति स्पष्ट कर दी है. 2027 तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर तरह के सियासी संकट से पूरी तरह सेफ़ हैं. जो लोग पंकज चौधरी को योगी के लिए दिल्ली वालों का कड़ा संदेश मान रहे हैं, उनके लिए यही बात बड़े संदेश के रूप में साफ कर दी गई है. 2027 का चुनाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा.
दिल्ली ने CM योगी को फिर दिया ‘सुरक्षा कवच’!
पंकज चौधरी यूपी संगठन और दिल्ली के निर्देश पर योगी के लिए चुनावी मैनेजमेंट करेंगे. हाईकमान ने पंकज चौधरी को अध्यक्ष बनाकर योगी की कुर्सी को एक तरह से ‘सुरक्षा कवच’ दे दिया है. योगी को ये अघोषित सुरक्षा कवच मिलने के मायने बहुत साफ हैं. BJP के अंदर ही जो लोग योगी की विदाई की तारीख़ें बताते और बदलते रहते हैं, उनके लिए सारे विकल्प ख़त्म हो चुके हैं. अब कम से कम 2027 के चुनावी नतीजों तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ताज को किसी तरह की अंदरूनी चुनौती नहीं है.
यूपी के अध्यक्ष पद के लिए जिस तरह से अचानक पंकज चौधरी की तैनाती हुई, उससे संगठन के कार्यकर्ताओं और नेताओं को बड़ा सरप्राइज़ मिला. इसके फ़ौरन बाद पार्टी के भीतर ही विरोधी गुट इसे CM योगी पर नकेल कसने वाला निर्णय बताने लगा. लेकिन, ये नैरेटिव दोपहर बाद नदारद हो गया. अध्यक्ष पद के लिए पंकज चौधरी के नाम का औपचारिक ऐलान होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुले मंच से अपना और पार्टी का चुनावी लक्ष्य सामने रख दिया.
CM योगी ने पंकज चौधरी को बताया कैप्टन, 2027 तक कोई ‘संकट’ नहीं
पंकज चौधरी के निर्वाचन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें यूपी संगठन का नया कैप्टन बताया. उन्होंने कहा कि यूपी की इस नई यात्रा में हमारे साथ अब नए कैप्टन के रूप में पंकज चौधरी आ गए हैं. योगी ने बताया कि कैसे संगठन के साथ मिलकर 2027 की जीत को बड़ा बनाना है. इतना ही नहीं CM योगी ने दोनों डिप्टी CM का भी ज़िक्र किया. उन्होंने संगठन पर्व के मंच पर मौजूद दोनों केशव मौर्य और बृजेश पाठक को लेकर कहा कि दोनों डिप्टी CM ने विरोधियों के कमज़ोर होने की बात कही है. योगी बोले- “मैं इस बात से सहमत हूं कि हमारे राजनीतिक विरोधी दलों के पास इतनी ताक़त नहीं है. इसलिए ये मौक़ा है कि हम अपनी पूरी ऊर्जा के साथ 2027 की तैयारियों में जुट जाएं”.
मुख्यमंत्री योगी ने पंकज चौधरी के निर्वाचन कार्यक्रम के दौरान सरकार का पूरा रिपोर्ट कार्ड और 2027 के लिए रोड मैप रख दिया. उन्होंने रोज़गार से लेकर सरकारी नौकरियों तक, एक्सप्रेसवे से लेकर रैपिड मेट्रो तक और महिला सुरक्षा लेकर माफ़ियाओं को बुलडोज़र से रौंदने तक हर बिंदु साफ कर दिए. CM योगी ने नए अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए आयोजित संगठन पर्व में सरकार और संगठन के समन्वय के संकेत देते हुए सकारात्मकता पर ज़ोर दिया.
योगी ने तीन चौथाई वोटों से जीत का फॉर्मूला बताया!
नए प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी बॉडी लैंग्वेज से एक ख़ास इशारा दे दिया. पूरे कार्यक्रम में CM योगी मुस्कुराते दिखे. उन्होंने नव निर्वाचित अध्यक्ष पंकज चौधरी का अभिवादन किया. साथ ही संगठन पर्व में शामिल सैकड़ों कार्यकर्ताओं को खुले मंच से बड़ी जीत का भरोसा दिलाया. मुख्यमंत्री योगी ने नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के सामने बता दिया कि 2027 में तीन चौथाई वोटों से BJP की जीत होगी.
CM योगी ने निर्वाचन कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष और सामने मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं से कहा कि SIR ने तीन चौथाई जीत का लक्ष्य तय कर दिया है. उन्होंने कहा कि अब तय हो गया है कि 2027 का चुनाव घुसपैठियों से मुक्त होगा. यानी जो लोग यूपी के मूल मतदाता नहीं हैं वो फर्ज़ी वोट नहीं दे पाएंगे. इसके लिए SIR प्रक्रिया में पार्टी कार्यकर्ताओं की भागीदारी को मुख्यमंत्री ने सराहा. साथ ही ये भरोसा भी दिया कि SIR प्रक्रिया को जितनी मेहनत के साथ प्रभावी ढंग से पूरा किया जा रहा है, उससे तीन चौथाई जीत निश्चित हो गई है. अब सिर्फ़ एक चौथाई मेहनत करनी होगी, जिसके बाद 2027 में पार्टी को तीन चौथाई सीटें हासिल होंगी. यानी मुख्यमंत्री योगी ने नए अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही पूरा चुनावी एजेंडा तय कर दिया है. संगठन के “नए कैप्टन” के साथ मिलकर योगी सरकार ने 2027 के चुनावी लक्ष्य की ओर बढ़ने की शुरुआत कर दी है.





