2 साल पहले मुलाकात, फिर शादीशुदा के साथ लिव-इन, उमा की शादी की जिद से परेशान बिलाल ने काटा प्रेमिका का सिर, 80 KM दूर लगाया ठिकाने
यूपी के सहारनपुर में प्रेमी बिलाल ने अपनी प्रेमिका उमा की हत्या कर दी, क्योंकि महिला शादी की जिद पर अड़ गई थी. बिलाल ने महिला का सिर काट पॉलिथिन में डालकर जंगल में फेंक दिया था. हालांकि, पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसने जुर्म भी कबूल कर लिया है.
यूपी के सहारनपुर से सामने आया यह मामला प्रेम, भरोसे और रिश्तों की क्रूर हकीकत को सामने लाता है. दो साल पहले हुई एक मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदली, फिर लिव-इन रिलेशनशिप तक पहुंची, लेकिन अंत ऐसा होगा इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
उमा के साथ रहने वाले टैक्सी ड्राइवर बिलाल के लिए यह रिश्ता तब बोझ बन गया, जब उमा ने शादी की जिद पकड़ ली. परिवार द्वारा तय की गई अपनी शादी से पहले ही बिलाल ने ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया.
उमा पहले से थी शादीशुदा
उमा और बिलाल की मुलाकात करीब दो साल पहले हुई थी. बिलाल टैक्सी ड्राइवर था और उमा पहले से शादीशुदा, लेकिन पति से विवाद के चलते अकेली रह रही थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. बातचीत दोस्ती में बदली और फिर प्रेम संबंध में. दोनों कुछ समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे. उमा का खर्च उठाना, साथ रहने के सपने दिखाना, बिलाल ने हर वह भूमिका निभाई, जिससे उमा को भरोसा हो गया कि यह रिश्ता शादी तक पहुंचेगा.
बिलाल की होने वाली थी शादी
उमा को लगता था कि उसका भविष्य बिलाल के साथ सुरक्षित है. उसने पड़ोसियों से भी कहा था कि वह बिलाल से शादी करने जा रही है. लेकिन उधर बिलाल की जिंदगी में एक और सच्चाई थी. उसके परिवार ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी. 14 दिसंबर को उसकी बारात जानी थी. उमा की तरफ से शादी का दबाव बढ़ने लगा और यहीं से प्रेम की कहानी उसके लिए ‘मुसीबत’ बन गई.
प्रेमिका का काटा सिर
6 दिसंबर की शाम बिलाल अपनी कार लेकर उमा को लेने आया. उमा खुश थी, उसे यकीन था कि वह अपने सपनों की जिंदगी की ओर जा रही है. लेकिन उसे क्या पता था कि यह सफर आखिरी होगा. कलेसर जंगल के पास, सुनसान इलाके में बिलाल ने उमा की बेरहमी से हत्या कर दी. उसने सिर्फ हत्या ही नहीं की, बल्कि इंसानियत की सारी सीमाएं लांघते हुए उसका सिर काट दिया और उसे अपने साथ ले गया.
शव पर नहीं थे कपड़े
अगले दिन यमुनानगर के प्रतापनगर क्षेत्र में एक नर्सरी के पास महिला का सिर कटा शव मिला. शरीर पर कपड़े तक नहीं थे. छह दिन तक पुलिस उसकी पहचान नहीं कर पाई. आखिरकार, सेवा समिति के जरिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. एक महिला, जिसकी गलती सिर्फ इतना थी कि उसने प्यार पर भरोसा किया, पहचान के बिना दुनिया से विदा हो गई.
सिर पॉलीथिन में डालकर जंगल में फेंका
पुलिस ने हार नहीं मानी. घटनास्थल के आसपास देखी गई सहारनपुर नंबर की कार, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन ने जांच की दिशा बदली. सुराग नकुड़ थाना क्षेत्र के टिडोली गांव तक पहुंचे और आखिरकार बिलाल गिरफ्तार हुआ. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. बिलाल ने बताया कि हत्या के बाद उसने उमा का सिर पॉलीथिन में डालकर जंगल में फेंक दिया था. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हिमाचल-हरियाणा सीमा के लालढांग क्षेत्र से सिर बरामद कर लिया. जिस हथियार से हत्या की गई थी, उसकी तलाश अभी जारी है.





