सैयारा से सावधान! ‘स्कैम ना हो जाये यारा’, यूपी पुलिस का ये पोस्ट क्यों हो रहा वायरल, 'अलर्ट रहो दिलदारा!'

एक तरफ देश भर के युवा फिल्म 'सैयारा' के लिए जान देने के तक के लिए तैयार हैं तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने सैयारा स्कैम पर एक क्रिएटिव और वॉर्निंग भरा पोस्ट सभी से साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. पुलिस ने दावा किया है कि 'सैयारा' गाने के बहाने युवाओं को बेवकूफ बनाने वाली स्कैमर्स की नई ट्रिक सामने आई है. क्या है ये नया लव-स्कैम? कौन फंस रहा है इसमें? क्यों पुलिस को देना पड़ा म्यूजिकल अलर्ट? जानें सब कुछ.;

( Image Source:  The Youth Voice/ @TheYouthVoice_ )
Curated By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 23 July 2025 4:30 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस ने फिल्म सैयारा के गाने की दीवानगी और ठगी का मामला सामने आने के बाद एक अलर्ट जारी किया है. यूपी पुलिस ने सैयारा फिल्म देखने या गाना सुनने से किसी को मना नहीं किया बल्कि सभी को आगाम किया है कि ऐसा करते हुए सावधान रहें. ऐसा इसलिए कि 'सैयारा' गाने के बहाने युवाओं को बेवकूफ बनाने वाली स्कैमर्स की नई ट्रिक सामने आई है. यूपी पुलिस के मुताबिक अगर आपने सतर्कता नहीं बरती तो सब कुछ लुटा बैठेंगे, क्योंकि सैयारा अब ऑनलाइन के जरिए कह रही है, दिल दें, OTP नहीं. इस चक्कर में फंसे तो समझिए, आप गए काम से.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 'सैयारा' फिल्म से रिलेट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने सैयारा से स्कैम ना हो जाए यारा का टैगलाइन दिया है.

यूपी पुलिस के पोस्ट में क्या है?

उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर सभी को आगाह किया है कि 'सैयारा' गाना बजे और कोई अनजान नंबर से दिलदार बातों की बारिश हो...तो समझ लो स्कैम शुरू हो चुका है! इस बात को ध्यान में रखते हुए UP पुलिस ने अलर्ट जारी किया किया है. यूपी पुलिस ने कहा, 'सैयारा से सावधान रहो, वरना स्कैम ना हो जाए यारा!"

यूपी पुलिस ने अपने पोस्ट में ये भी कहा, ‘सैयारा’ देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं… लेकिन असली बेहोशी तब होगी, जब ‘I love you’ के बाद ‘OTP भेजो प्लीज’ आएगा और अकाउंट का बैलेंस जीरो दिखाएगा। आगे लिखा मिलेगा. दिल दें, OTP नहीं. यानी कहीं आपका ऑनलाइन सैयारा ठग न निकल जाए.

4 दिन में 100 करोड़ से ज्यादे का कलेक्शन 

दरअसल, मोहित सूरी की 'सैयारा' फिल्म रिलीज होने के बाद से फैंस भरपूर प्यार लुटा रहे हैं. ?चार दिनों में ही फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई इस रोमांटिक ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. अहान पांडे और अनीता पड्डा की ताजा जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. खासकर युवा दर्शकों को, जिनमें 90 फीसदी 25 साल से कम उम्र के हैं. फिल्म की इमोशनल कहानी और गाने जैसे ‘सैयारा’, ‘तुम हो तो’, और ‘हमसफर’ ने दर्शकों को भावुक कर दिया है, जिससे थिएटर में रोते-बिलखते युवा दिख रहे हैं.

ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कहो ना… प्यार है' से हो रही तुलना

सैयारा फिल्म की सक्सेस की तुलना 2000 की ब्लॉकबस्टर फिल्म “कहो ना… प्यार है” से भी की जा रही है, जिससे ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल के करियर की शुरुआत हुई थी. अहान की तरह 25 साल पुरानी ये फिल्म ऋतिक रोशन की पहली पिक्चर थी. अब, अमीषा पटेल ने आखिरकार ‘सैयारा’ और “कहो ना… प्यार है” के बीच होने वाली तुलना पर अपना रिएक्शन शेयर किया है.

अमीषा पटेल ने लिखा कि 'सैयारा’ की जोड़ी अहान और अनीता को ढेर सारी शुभकामनाएं! आप आगे भी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाते रहें!! “कहा ना प्यार है” हमेशा चमकती रहे, फिल्मों में आपका स्वागत है.” उनका यह पोस्ट वायरल हो गया है!

Similar News