Begin typing your search...

मैं अपने प्रेमी के साथ ही रहूंगी... 4 बच्चों की मां का भांजे के साथ इश्क, घर छोड़कर बसाया नया संसार

Siddharth Nagar Viral News: सिद्धार्थनगर में 40 साल की चार बच्चों की मां भांजे के साथ फरार हो गई. आरोपी महिला 3 साल पहले दूर के रिश्ते में लगने वाले 25 साल के भांजे से मिली. घर पर आना-जाना शुरू हो गया और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. इस घटना के सामने आने के बाद पूरे गांव में चर्चाएं हो रही हैं.

मैं अपने प्रेमी के साथ ही रहूंगी... 4 बच्चों की मां का भांजे के साथ इश्क, घर छोड़कर बसाया नया संसार
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 21 July 2025 10:16 AM

Siddharth Nagar Viral News: देश भर में शादीशुदा लोगों के अफेयर के मामले बढ़ते जा रहे हैं. चार-पांच बच्चों के माता-पिता भी किसी और से इश्क लड़ाते नजर आते हैं. कभी सास दामाद, मामी भांजा एक फरार हो जाते हैं. अब यूपी के सिद्धार्थनगर में चार बच्चों की मां अपने भांजे के प्यार में पड़ गई.

भवानीगंज इलाके में रहने वाली 40 साल की महिला को भांजे से प्यार हो गया. महिला की शादी को 25 साल हो चुके हैं और उसके 4 बच्चे हैं फिर भी इश्क है कोई उम्र थोड़ी देखता है. वह सब कुछ छोड़कर प्रेमी भांजे के साथ फरार हो गई. रविवार को एक पंचायत बुलाई गई, जिसमें पति ने उसे जाने की अनुमति दे दी.

कैसे हो गया भांजे से प्यार?

पिछले 25 साल से महिला अपने परिवार के साथ रह रही थी. उसके बच्चों की उम्र 20 साल तक है, इतने बड़े बच्चे होने के बाद भी महिला ने न समाज की सोची न उनकी. इस घटना के सामने आने के बाद पूरे गांव में चर्चाएं हो रही हैं. कोई हंस रहा है तो कोई हैरान है. आरोपी महिला 3 साल पहले दूर के रिश्ते में लगने वाले 25 साल के भांजे से मिली. घर पर आना-जाना शुरू हो गया और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया.

दोनों ने कहा कि हम साथ जीएंगे और साथ मरेंगे. साल 2024 में चुपके से कोर्ट मैरिज भी कर ली. जैसे ही महिला के पति को सच पता चला तो हंगामा खड़ा हो गया. इसके बाद वह अपने प्रेमी के साथ उसके घर पर रहने लगी. कई दिन तक ये ड्रामा चला. आखिरकार रविवार को फैसला हो ही गया और महिला ने भांजे के साथ नई जिंदगी शुरू कर दी.

पीड़ित पति पहुंचा थाने

महिला का पति अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा. उसने पुलिस ने अपील की कि वह पत्नी को समझाए. महिला भांजे संग रहने की जिद पर अड़ी लाख समझाने पर भी नहीं मानी. दोनों पक्ष गांव चले आए और पंचायत में पति हार कर पत्नी की बात मान ली और उसे भांजे के साथ रहने की अनुमति दी. इस घटना ने एक बार फिर पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते पर सवाल उठाए हैं. ऐसे सैकड़ों मामले सामने आए हैं.

UP NEWS
अगला लेख