राम मंदिर ध्वजारोहण में न बुलाने पर अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद का नया Video Viral, यूजर्स बोले- पिछली बार बुलाया तब नौटंकी...

राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह में नहीं बुलाने पर अब अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद का नया वीडियो सामने आया है. उनका कहना है कि अगर उनका बुलाया जाए तो वे नंगे पैर वहां जाएंगे. यूजर पर उनके वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.;

( Image Source:  X/@Awadheshprasad_ )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On : 24 Nov 2025 12:58 PM IST

अयोध्या राम मंदिर पर 25 नवंबर को ध्वजारोहण किया जाएगा. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी से लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत और अन्य नेता शामिल होने वाले हैं. दूसरी तरफ इसको लेकर सियासत भी शुरू हो चुकी है. राम मंदिर पर ध्वजारोहण के इस कार्यक्रम में अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद को नहीं बुलाया गया है.

जिसको लेकर उन्होंने बीते दिन कहा था कि अगर उनको इसका सौभाग्य मिलता तो वे सब काम छोड़कर नंगे पैर वहां जाते. वहीं अब उनका नया वीडियो सामने आया है, जिस पर फैंस भी तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

सपा सांसद अवधेश प्रसाद का नया वीडियो वायरल

एएनआई से बातचीत करते हुए अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि "प्रधानमंत्री जी 25 तारीख को भगवान श्री राम के मंदिर में दर्शन करने आ रहे हैं. मैं उन्हें हार्दिक बधाई और हार्दिक स्वागत करता हूं... मुझे उम्मीद है कि उनके आगमन से यहां जिन लोगों के घर उजड़ गए हैं, उन्हें फिर से बसाया जाएगा, जिन किसानों की जमीन छीन ली गई, उनके लिए उचित मुआवजे का रास्ता खुलेगा और बेरोजगार पढ़े-लिखे नौजवानों को सरकारी नौकरियां मिलेंगी."

आगे उन्होंने कहा कि " यहां जन्म लेने के बावजूद मुझे वहां नहीं बुलाया गया... जनता ने मुझे यहां जिताया है, तो मुझे कार्ड मिलना चाहिए था. मैंने यह भी सुना है कि बाहर से लोग ज्यादा आ रहे हैं, जबकि स्थानीय लोगों को मौका नहीं मिला. अगर मुझे बुलाया गया, तो मैं नंगे पैर जाऊंगा. वे हमें नजरंदाज कर रहे हैं. यह बात सिर्फ ट्रस्ट के सदस्य ही जानते हैं."

उनके इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि "पिछली बार बुलाने पर नौटंकी कर रहे थे ये लोग, अच्छा है इस बार नहीं बुलाया."

वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि आमंत्रित किए जाने पर भी वह नहीं जाएंगे, तो निमंत्रण क्यों बर्बाद करें?"

Similar News