'मैं तुम जैसों को जूते की नोक के नीचे रखता हूं, ये ठाकुरगिरी योगी आदित्यनाथ को दिखाना'; LIVE शो के दौरान बिलबिला उठे सपा नेता- Video Viral
उत्तर प्रदेश में मदरसों की ATS जांच के फैसले पर राजनीतिक घमासान के बीच एक टीवी डिबेट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सपा प्रवक्ता मनोज यादव ने भाजपा प्रवक्ता सत्य नारायण सिंह के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया. लाइव शो के दौरान मनोज यादव को कहते सुना गया- "मैं तुम जैसों को जूते की नोक के नीचे रखता हूं, ये ठाकुरगिरी योगी आदित्यनाथ को दिखाना, मुझे नहीं". पत्रकारों के रोकने के बावजूद उन्होंने तीखी टिप्पणी जारी रखी. सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्यभर के मदरसों की एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) से जांच कराए जाने के फैसले ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. जहां सरकार इसे सुरक्षा और पारदर्शिता से जोड़कर देख रही है, वहीं कई मुस्लिम संगठनों ने इस कदम को समुदाय को निशाने पर लेने वाली कार्रवाई बताया है. इस फैसले के बाद प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है और टीवी डिबेट्स से लेकर सोशल मीडिया तक बहस तेज़ हो चुकी है.
इसी बीच एक टीवी डिबेट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज यादव ने भाजपा प्रवक्ता सत्य नारायण सिंह के लिए बेहद आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया. वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक तनातनी और बढ़ गई है. कई लोग सपा प्रवक्ता के समर्थन में खड़े दिखे, तो कई ने उनकी भाषा की कड़ी आलोचना की.
टीवी डिबेट में सपा प्रवक्ता का आपत्तिजनक बयान वायरल
मदरसों की जांच को लेकर एक निजी न्यूज चैनल के लाइव शो के दौरान सपा प्रवक्ता मनोज यादव बुरी तरह भड़क गए. वायरल वीडियो में वह भाजपा प्रवक्ता सत्य नारायण सिंह पर हमला बोलते हुए कहते दिखाई देते है“तुम्हारें जैसे समातियों को न जुते की नोक के नीचे रखते हैं… सुनो, ये अपनी ठाकुरगिरी योगी आदित्यनाथ को दिखाना, मुझे नहीं, तुम्हारे जैसे दो कौड़ी के…” एंकर द्वारा बीच में रोकने और समझाने की कोशिश के बावजूद मनोज यादव लगातार आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते रहे.
सोशल मीडिया पर वीडियो का तूफानी असर
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर जैसे आग लग गई. कुछ यूजर्स ने मनोज यादव के समर्थन में लिखा—“हम आपके साथ हैं, 2027 में देख लीजिएगा.” वहीं कई लोगों ने सपा प्रवक्ता के रवैये और भाषा की आलोचना भी की. वायरल हुआ एक अन्य वीडियो और विवाद बढ़ा रहा है. इस वीडियो में सपा प्रवक्ता मनोज यादव महंत राजूदास पर टिप्पणी करते हुए कहते दिखाई देते हैं कि “ये बाबा जी… फ्री का घी खाने वाले बाबा जी… तोद निकाल रखी है और आते हो शाम को डिबेट करने!”
सपा प्रवक्ता के बयान पर सोशल में बवाल!
Jitendra pratap singh नाम के एक यूजर ने लिखा कि, “ तुम्हारे जैसे सामंतियों को मैं जूते की नोक पर रखता हूं ये ठाकुरगिरी योगी आदित्यनाथ को दिखाना, मैं तुम जैसों को जूते की नोक के नीचे रखता हूँ”- सपा प्रवक्ता मनोज यादव. बहुत अच्छा लगा यह देखकर की जो काम तेजस्वी यादव ने अपने लोगों से बिहार में करवाया अब वही काम अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में मनोज यादव जैसे लोगों से करवा रहे हैं. बस एक रिक्वेस्ट है कि अखिलेश जी 2027 का रिजल्ट आने के बाद आप वोट चोरी वोट चोरी कर कर छाती मत पिटियेगा.
Abhishek Tiwari नाम के एक यूजर ने लिखा कि, सपा का प्रवक्ता है मनोज यादव....भाषा सुनिए, अभी अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी अपनी पर आ जाए तो इसको यूपी छोड़िए दुनिया में कहीं छुपने की जगह नहीं, मिलेगी...यही अपराधिक सोच सपा की वास्तविकता हैंय सबको जूते की नोक के नीचे रखने की सोच वाले कुकर्मी है...2027 में यूपी से सपा को साफ कर देंगे. Ankur Mishra नाम के एक यूजर ने लिखा कि, बधाई हो अखिलेश यादव जी 2027 जा चुनाव भारी बहुमत से हारने जा रहे हैं. ठाकुरीगी, ब्राह्मणवाद, मनुवाद इसके अलावा मनोज यादव और भाटी के पास कोई और मुद्दा नहीं है राजद में प्रियंका और कंचना सपा में मनोज और भाटी आखिर ऐसा बयान क्यूं देते हैं जिससे पूरा समाज नाराज हो आपको तकलीफ बीजेपी से है सामने बैठे प्रवक्ता से है तो उन पर व्यक्तिगत टिप्पणी करो पूरे समाज पर टिप्पणी करने से सपा की हार को कोई नहीं रोक पाएगा मैं तो सपा के भले की बात कर रहा हूं.





