क्या प्रेमानंद महाराज ने कभी आसाराम बापू को बताया था भगवान राम-कृष्ण के तुल्य? पुराना वीडियो हो रहा वायरल, लोग बोले- ऐसा नहीं हो सकता
वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर उन्हें आसाराम बापू को भगवान कृष्ण के तुल्य बताते हुए सुना जा सकता है. हालांकि, स्टेट मिरर हिंदी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कुछ ने इसे संत की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला बताया, तो कुछ ने इसे AI या एडिटेड वीडियो करार दिया. कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि 2024 के पुराने वीडियो को अब क्यों वायरल किया जा रहा है.;
Premanand Maharaj, Asaram Bapu, viral video: वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज का एक पुराना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह आसाराम बापू को भगवान राम और कृष्ण जी के तुल्य बताते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, स्टेट मिरर हिंदी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
वायरल वीडियो में प्रेमानंद महाराज से एक शख्स कहता है- मैंने आसाराम बापू से नाम दीक्षा ली थी. मेरा भजन अच्छा चल रहा था... लेकिन उनके जेल जाने के बाद मेरी श्रद्धा पर आघात हो गया. इस पर प्रेमानंद जी कहते हुए सुनाई द रहे हैं- भगवान की लीला चलती रहती है. ये मत सोचो कि वो जेल में हैं, जेल में तो ठाकुर जी भी पैदा हुए थे.
'मथुरा में ठाकुर जी जेल में ही तो पैदा हुए थे'
प्रेमानंद महाराज कहते हैं- मथुरा में ठाकुर जी जेल में ही तो पैदा हुए थे. कोई बात नहीं. यह सब चलता रहता है. भगवान की माया है. हमें यह भावना करनी चाहिए- आसाराम हमारे राम हैं. मेरे ठाकुर हैं. वे चाहे माया का खेल खेलें या ब्रह्म का खेल खेलें. मेरे लिए वे भगवान हैं. दुनिया की दृष्टि अलग है. इतना सोच कर आगे बढ़ो. हम तुम्हें आगे ले जाने के लिए तैयार हैं. अगर कहीं भी दोष दृष्टि होगी तो हम आगे नहीं बढ़ पाएंगे. ये हमारी शर्त है.
यूजर्स बोले- बाबा जी ये आपने क्या कर दिया
वायरल वीडियो के सामने आने के बाद X पर एक यूजर ने कहा- बाबा जी ये आपने क्या कर दिया है. हम तो आपको भगवान का रूप मानते आए हैं अब तक.. वहीं, दूसरे यूजर ने कहा- 2024 के वीडियो को अब सामने लाने की क्या जरूरत पड़ गई.
तीसरे यूजर ने कहा- बकवास है ये. उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा. चौथे यूजर ने लिखा- AI का प्रयोग करके कोई कुछ भी वायरल कर देगा तो उसे सही मान लोगे? बुद्धि का भी प्रयोग कर ले भाई.