मीरापुर थाने से युवक का वीडियो वायरल, 'कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे' बोलते ही मचा हड़कंप; तलाश में जुटी पुलिस
मुजफ्फरनगर के मीरापुर थाने के गेट से बाहर निकलते हुए कैमरे की ओर देखकर बेखौफ अंदाज में एक युवक कहता है “कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे.” इस एक डायलॉग ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए.;
Muzaffarnagar: शुक्रवार शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने पुलिस विभाग से लेकर आम लोगों तक सभी को चौंका दिया. यह वीडियो किसी सड़क, बाजार या घर का नहीं, बल्कि सीधे मुजफ्फरनगर के मीरापुर थाने के अंदर का बताया जा रहा है. वीडियो में एक युवक थाने के गेट से बाहर निकलते हुए कैमरे की ओर देखकर बेखौफ अंदाज में कहता है “कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे.” इस एक डायलॉग ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और अन्य प्लेटफॉर्म पर वायरल इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है. कई यूजर्स ने पुलिस की लापरवाही पर तीखे कमेंट किए, तो कुछ ने इसे ‘थाने में फिल्मी शूटिंग’ बताया. सवाल यह उठने लगा है कि जब कोई युवक थाने में ही मोबाइल निकालकर वीडियो बना सकता है और पुलिस को चुनौती देते हुए बाहर निकल सकता है, तो आम जनता कितनी सुरक्षित है?
वीडियो वायरल होते ही पुलिस अलर्ट
मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई. जांच में पता चला कि वीडियो में दिख रहा युवक सिकंदरपुर निवासी आमिर पुत्र शमीम है. पुलिस ने उसके ठिकानों पर दबिश भी दी है.
X (ट्विटर) पर हमें फॉलो कर पढ़ें खबरें सबसे पहले, क्लिक करें
इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह ने कहा “मामला संज्ञान में लिया गया है. जांच की जा रही है. आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.” पुलिस अब यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक किस स्थिति में थाने पहुंचा था और वीडियो बनाते समय पुलिस की निगरानी क्यों नहीं थी.
थाने की सुरक्षा में इतनी ढील कैसे?
स्थानीय लोगों का कहना है कि आजकल वीडियो बनाना भले शौक बन गया हो, लेकिन सवाल पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर गंभीर हैं. लोगों का कहना है कि थाने में कोई भी सहजता से मोबाइल निकालकर वीडियो बना जाए, यह सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल है. लोग पुलिस से कड़ी कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग कर रहे हैं.