सौरभ की हत्या के लिए मुस्कान पांच महीने से कर रही थी प्लानिंग, मेरठ मर्डर केस में अब तक क्या-क्या हुआ?

मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में आरोपी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को जब अदालत में पेश किया गया, तो वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा. जैसे ही पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश करने के लिए लेकर आई, वहां मौजूद वकीलों और आम जनता ने 'फांसी दो, फांसी दो' के नारे लगाने शुरू कर दिए. वकील इतने गुस्से में थे कि उन्होंने दोनों आरोपियों की पिटाई भी कर दी.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 20 March 2025 12:32 AM IST

Meerut Saurabh Rajput Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मर्चेंट नेवी अधिकारी रहे सौरभ राजपूत की उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर हत्या कर दी. इस हत्या ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है. हत्या की आरोपी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को जब अदालत में पेश किया गया, तो वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा. जैसे ही पुलिस मुस्कान और साहिल को मेरठ की एसीजेएम कोर्ट-2 में पेश करने के लिए लेकर आई, वहां मौजूद वकीलों और आम जनता ने 'फांसी दो, फांसी दो' के नारे लगाने शुरू कर दिए.

वकील इतने गुस्से में थे कि उन्होंने दोनों आरोपियों की पिटाई भी कर दी. पुलिस को किसी तरह भीड़ को शांत कराना पड़ा और आरोपियों को सुरक्षित कोर्ट के अंदर ले जाया गया. कोर्ट ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया.

क्या है पूरा मामला?

मुस्कान और साहिल ने मिलकर मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की ड्रग्स देकर हत्या कर दी थी. इसके बाद शव के 15 टुकड़े कर उन्हें सीमेंट से भरे ड्रम में छिपा दिया, ताकि बदबू न फैले और किसी को शक न हो. हत्या के बाद, मुस्कान ने सौरभ के फोन से परिवार को मैसेज भेजे, ताकि लगे कि वह जिंदा है.

परिवार और समाज में आक्रोश

इस जघन्य अपराध के बाद सौरभ के परिवार ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है. वहीं, मुस्कान के माता-पिता ने भी कहा कि उनकी बेटी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. इस निर्मम हत्या के खिलाफ पूरे समाज में गुस्सा और आक्रोश है. लोग मांग कर रहे हैं कि इस मामले में जल्द से जल्द न्याय मिले और आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए.

नवंबर से रच रही थी हत्या की साजिश

मुस्कान नवंबर से अपने पति की हत्या की साजिश रच रही थी. उसने इंटरनेट से शव को सीमेंट के घोल में दबाने की प्रक्रिया सीखी थी. मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ हत्या कर शव के टुकड़े अलग -अलग करने या उसे किसी सुनसान जगह दबाने की योजना बनाई थी. वह अपने दोस्तों से भी पूछताछ कर रही थी.

पहले भी हो चुकी है जान से मारने की कोशिश

सौरभ को पहले भी जान से मारने की कोशिश की गई थी. उसे 25 फरवरी की रात शराब में बेहोशी की दवा मिलाकर दी गई थी, लेकिन उसने तबीयत खराब होने की बात कहकर शराब पीने से इनकार कर दिया था. इससे उस समय वह बच गया था.

2015 में सौरभ का मुस्कान से हुआ परिचय

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक, 2015 में सौरभ का परिचय मुस्कान से हुआ था. मुस्कान के नाना ज्योतिषी थे. इसी वजह से सौरभ के घर वाले उनके घर आते-जाते रहते थे. इसी दौरान मुस्कान और सौरभ में प्यार हो गया, जिसके बाद उन्होंने 2016 में लव मैरिज कर ली. सौरभ शादी के समय मर्चेंट नेवी में काम कर रहा था, लेकिन शादी के बाद वह मेरठ आ गया और एक प्लाईवुड कंपनी में काम करने लगा.

सौरभ की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. मुस्कान के पिता ही उसके खर्च का अधिकांश खर्च उठाते थे. इस दौरान सौरभ शराब का आदी हो गया, जिससे उसका मुस्कान से आए दिन झगड़ा होता रहता था. ऐसे में 2023 में सौरभ लंदन चला गया और वहां एक मॉल में काम करने लगा. वहीं, 2019 में मुस्कान का परिचय अपने पड़ोसी साहिल से हुआ, जो उसका सहपाठी भी था. दोनों में प्रेम हो गया, जिसके बाद उन्होंने सौरभ को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.

तीन मार्च की रात की गई सौरभ की हत्या

जब तीन मार्च की रात सौरभ अपनी मां के पास से सब्जी लेकर आया तो मुस्कान ने उसमें बेहोशी की दवा मिला दी और सौरभ को खाने के लिए दे दिया. इससे सौरभ बेहोश हो गया. रात करीब 1 बजे मुस्कान ने साहिल को बुलाया और सौरभ के सीने में चाकू घोंप दिया. इसके बाद दोनों ने सौरभ के हाथ और सिर काटकर एक बैग में बंद कर दिया. बाकी हिस्सा को पॉलिथीन में भरकर बेड में बंद कर दिया. इसके बाद 4 मार्च को उन्होंने ड्रम खरीदा और इसी में लाश को डालकर सीमेंट का घोल डाल दिया. इसके बाद दोनों हिमाचल गए गए और वहां खूब अय्याशी की. इसके बाद 17 मार्च को दोनों वापस आए.

सौरभ की बहन चिंकी को व्हाट्सएप पर संदेश भेजे

सौरभ राजपूत की हत्या के हत्या के बाद उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने सौरभ के फोन का उपयोग जारी रखा, ताकि उसकी अनुपस्थिति पर संदेह न हो. सौरभ की बहन चिंकी को व्हाट्सएप पर संदेश भेजे गए, जिनमें कहा गया कि वह व्यस्त हैं और बाद में बात करेंगे. हालांकि, जब सौरभ की बहन ने वीडियो कॉल करने की कोशिश की, तो कोई जवाब नहीं मिला, जिससे उसे संदेह हुआ.

6 मार्च को, सौरभ की बहन चिंकी को उसके नंबर से संदेश मिला, जिसमें पूछा गया था कि क्या वह होली के लिए मेरठ में होगी. चिंकी ने हां में जवाब दिया, जिसके बाद संदेश आया कि वह (सौरभ) बाहर है और होली के बाद ही लौटेगा. चिंकी को तब पता नहीं था कि उसके भाई की हत्या हो चुकी है और उसका शरीर सीमेंट से भरे ड्रम में छिपाया गया है.

मुस्कान के माता-पिता बोले- हम सौरभ के परिवार के साथ हैं

मुस्कान और साहिल के बीच संबंधों की जानकारी मिलने पर, मुस्कान के माता-पिता ने भी इस अपराध की निंदा की है. उन्होंने कहा कि वे सौरभ के परिवार के साथ हैं और चाहते हैं कि उनकी बेटी को फांसी की सजा दी जाए. मुस्कान के माता-पिता ने NDTV को बताया कि सौरभ हमेशा मुस्कान का समर्थन करता था, लेकिन मुस्कान ही समस्या थी. 

पुलिस जांच में पता चला कि मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या की योजना बनाई थी. हत्या के बाद, उन्होंने सौरभ के शव को 15 टुकड़ों में काटकर एक ड्रम में सीमेंट से भरकर छिपा दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Similar News