Begin typing your search...
मुस्कान से बेइंतहा मोहब्बत करता था सौरभ, क्या गांजे की लत ने बना दिया बेवफा कातिल? मेरठ हत्याकांड के Top 10 Updates
मेरठ में मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल संग मिलकर उसकी हत्या कर दी. शव के 15 टुकड़े कर ड्रम में सीमेंट से भर दिया. मुस्कान के माता-पिता ने भी कहा, 'उसे फांसी मिलनी चाहिए, उसने जीने का हक खो दिया.' आइए जानते हैं मेरठ हत्याकांड के Top 10 Updates...

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक विवाहिता द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने और शव के टुकड़े करने की घटना ने सभी को चौंका दिया है. यहां तक कि आरोपी महिला के माता-पिता भी उसकी करतूतों से हैरान हैं. मीडिया के सामने आए विवाहिता के माता-पिता ने भी चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आइए जानते हैं अब तक इस मामले में क्या-क्या खुलासे हुए हैं...
- मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में गिरफ्तार मुस्कान रस्तोगी के माता-पिता ने खुद अपनी बेटी को सजा दिलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वे न्याय की लड़ाई में सौरभ के परिवार के साथ हैं. उन्होंने आगे कहा कि सौरभ मेरी बेटी से पागलों की तरह प्यार करता था हमारी बेटी ही बतदमीज है.
- सौरभ राजपूत, जो एक अमेरिकी कंपनी में कार्यरत थे, पिछले महीने अपनी छह साल की बेटी के जन्मदिन पर घर लौटे थे. 4 मार्च को उनकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने उन्हें चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद दोनों ने शव को 15 टुकड़ों में काटा और प्लास्टिक के ड्रम में सीमेंट से सील कर दिया. हत्या के बाद वे पहाड़ों पर चले गए और लोगों को गुमराह करने के लिए सौरभ के फोन से पोस्ट करते रहे.
- हत्या की यह जघन्य वारदात तब सामने आई जब सौरभ के परिवार ने फोन पर संपर्क न होने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मुस्कान और साहिल से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया. इसके बाद, सीमेंट से भरे ड्रम को ड्रिल किया गया और सौरभ के शरीर के टुकड़े बरामद किए गए.
- एनडीटीवी से बातचीत में मुस्कान के माता-पिता, प्रमोद कुमार रस्तोगी और कविता रस्तोगी ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी को खुद गिरफ्तार करवाया. उन्होंने बताया कि मुस्कान पहाड़ों से लौटकर घर आई थी और उसने हत्या की बात कबूल की. इस पर वे उसे तुरंत पुलिस के पास ले गए.
- मुस्कान की मां ने कहा, 'उसने हमसे कहा, 'मम्मी, हमने सौरभ को मार डाला'. हमने बिना समय गंवाए उसे पुलिस के हवाले कर दिया. सौरभ हमारी बेटी से अंधा प्यार करता था, लेकिन हमारी बेटी ही समस्या थी. उसने सौरभ को उसके परिवार से दूर कर दिया और अब उसकी हत्या कर दी.
- उन्होंने आगे कहा, 'सौरभ ने अपने माता-पिता और करोड़ों की संपत्ति छोड़कर मुस्कान को चुना था. उसने जीने का हक खो दिया है. हम चाहते हैं कि उसे फांसी की सजा मिले.
- मुस्कान और साहिल नशे की लत में थे, और सौरभ इसका विरोध कर रहे था. माता-पिता ने बताया कि साहिल को डर था कि सौरभ उनके नशे के सिलसिले बंद करवा देगा, इसलिए उसने मुस्कान के साथ मिलकर यह साजिश रची.
- सौरभ की मां ने बताया, 'जब वह लंदन गया, तो हमने कहा कि मुस्कान हमारे साथ रह सकती है. लेकिन वह किसी भी बंधन में नहीं रहना चाहती थी. तब हमें नहीं पता था कि साहिल उसे गांजे का आदी बना रहा है. यानी साहिल मुस्कान को गांजा पिलाता था.
- सौरभ और मुस्कान की शादी 2016 में प्रेम विवाह के रूप में हुई थी. मुस्कान के साथ अधिक समय बिताने के लिए सौरभ ने मर्चेंट नेवी की नौकरी भी छोड़ दी थी. हालांकि, यह फैसला उसके परिवार को पसंद नहीं आया, जिससे घर में कलह पैदा हो गई.
- 2019 में बेटी के जन्म के बाद भी मुस्कान का साहिल के साथ अफेयर चलता रहा. जब सौरभ को इसका पता चला तो रिश्ते में तनाव बढ़ गया और तलाक की बात भी उठी. लेकिन बेटी के भविष्य को देखते हुए सौरभ ने समझौता कर लिया और मर्चेंट नेवी में वापस जाने का फैसला किया. 2023 में काम के सिलसिले में विदेश जाने के बाद, मुस्कान और साहिल के बीच नजदीकियां और बढ़ गईं. इसी बीच दोनों ने सौरभ को रास्ते से हटाने की साजिश रची और उसकी निर्मम हत्या कर दी.