Begin typing your search...

'मम्मी को घर बुलाते हैं...कहते हैं महिला कैदियों को मेरे पास लाओ', डिप्टी जेलर की बेटी ने जेल अधीक्षक पर लगाए ये आरोप

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक महिला डिप्टी जेलर की बेटी ने अपनी मां के उत्पीड़न के आरोप में जिला जेल अधीक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. डिप्टी जेलर मीना कनौजिया की बेटी नेहा शाह ने लालपुर पांडेपुर पुलिस थाने में वाराणसी जिला जेल अधीक्षक उमेश कुमार सिंह के खिलाफ शिकायत दी.

मम्मी को घर बुलाते हैं...कहते हैं महिला कैदियों को मेरे पास लाओ, डिप्टी जेलर की बेटी ने जेल अधीक्षक पर लगाए ये आरोप
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 19 March 2025 7:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक महिला डिप्टी जेलर की बेटी ने अपनी मां के उत्पीड़न के आरोप में जिला जेल अधीक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. डिप्टी जेलर मीना कनौजिया की बेटी नेहा शाह ने लालपुर पांडेपुर पुलिस थाने में वाराणसी जिला जेल अधीक्षक उमेश कुमार सिंह के खिलाफ शिकायत दी, जिसमें मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

शिकायत में नेहा शाह ने दावा किया कि उनकी मां, जो अनुसूचित जाति से हैं, को उमेश सिंह द्वारा लगातार अपमानित किया जाता था. उन्होंने आरोप लगाया कि सिंह न केवल जातिसूचक गालियां देते थे, बल्कि अपनी मां पर अनुचित दबाव भी बनाते थे.

डिप्टी जेलर की बेटी ने क्या- क्या लगाए आरोप

मामले ने तूल तब पकड़ा जब डिप्टी जेलर मीना कनौजिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने उमेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद, उन्हें नैनी जिला जेल में स्थानांतरित कर दिया गया, जबकि उमेश सिंह को सोनभद्र भेज दिया गया.

शिकायत में आरोप लगाया गया कि उमेश सिंह ने मीना कनौजिया पर अपने कार्यालय और घर आने का दबाव डाला और महिला कैदियों को गलत कामों के लिए मजबूर करने की कोशिश की. जब उन्होंने विरोध किया तो सिंह ने उनके करियर को बर्बाद करने और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी.

इसके अलावा, नेहा शाह ने उमेश सिंह पर जेल के भीतर भ्रष्टाचार और मादक पदार्थों की तस्करी को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हाल ही में जेल में नशीले पदार्थों की बिक्री का एक वीडियो वायरल हुआ था, लेकिन सिंह के प्रभाव के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई.

अगला लेख