नोएडा में अमीरी की रफ्तार ने ली मासूम की जान! BMW सवार रईसजादों का कहर, 2 गंभीर रूप से घायल
दिल्ली एनसीआर के नोएडा की सड़कों पर रईसी का कहर एक बार फिर दिखा. तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू से एक स्कूटी को टक्कर मार दो अमीर घर के छात्रों ने एक मासूम की जान ले ली. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. नोएडा पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आगे की जांच में जुटी है.;
दिल्ली एनसीआर की घटना सिर्फ एक्सीडेंट नहीं था… ये रईसी की वो रफ्तार थी, जो नियमों को रौंदती चली गई. दरअसल, नोएडा की एक सड़क पर दो बिगड़ैल रईसजादों ने स्कूटी से ऐसी टक्कर मारी कि एक मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. दो और शख्स का जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में इलाज जारी है. इस घटना से साफ है कि क्या सड़कों पर अब कानून नहीं, पैसे की ताकत दौड़ रही है?
यह मामला सामने आने के बाद नोएडा पुलिस ने सेक्टर 30 में तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार द्वारा स्कूटी को टक्कर मारने के आरोप में दो कॉलेज छात्रों को गिरफ्तार किया है. इस दुर्घटना में 5 साल की बच्ची की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब गुल मोहम्मद अपनी बेटी को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जा रही थीं.
बीएमडब्लू कार जब्त
नोएडा पुलिस ने पुष्टि की है कि दुर्घटना में शामिल कार को जब्त कर लिया गया है और यश शर्मा और अभिषेक रावत नाम के दो छात्रों को गिरफ्तार किया है. नोएडा पुलिस यह पता लगाने के लिए जांच में जुटी है कि क्या आरोपी दुर्घटना के समय नशे में थे या लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
नामी स्कूल में पढ़ते हैं आरोपी छात्र
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कूटी इतनी तेज थी कि ड्राइवर को ब्रेक लगाने का मौका तक नहीं मिला. स्कूटी सवार दोनों छात्र पास के एक नामी प्राइवेट स्कूल के बताए जा रहे हैं और बेहद अमीर परिवार से हैं. हादसे के तुरंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उन्हें ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया है.
नोएडा पुलिस ने ग्रेटर नोएडा दुर्घटना में शामिल अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
सोशल मीडिया पर न्याय की मांग तेज
लोगों का गुस्सा इस बात पर है कि क्या सिर्फ अमीर होने से इंसाफ टल जाएगा? क्या इन बिगड़ैल रईसजादों को कड़ी सजा मिलेगी या फिर मामला पैसे के दम पर रफा-दफा कर दिया जाएगा? परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है और आम जनता सोशल मीडिया पर #JusticeForKids की मांग कर रही है.
एक दिन पहले भी हुई थी दो की मौत
यह घटना ग्रेटर नोएडा के बादलपुर इलाके में एक और जानलेवा सड़क दुर्घटना की सूचना के ठीक एक दिन बाद हुई है. शनिवार शाम, स्कूटी सवार तीन युवकों को दादरी जाते समय सैदपुर नहर के पास एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें दादरी के मोहन स्वरूप अस्पताल ले जाया गया. फैजान और अनस नाम के दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है.