जबरन पेशाब पिलाई और इस्लाम जिंदाबाद बोलने पर... बहराइच में लव जिहाद की शिकायत करने पर दो हिंदू युवकों से बर्बरता
Bahraich News: बहराइच जिले दो हिंदू युवकों का पहले अपहरण किया और फिर नंगा करके लोहे की रॉड से पीटा. पीडि़तों ने हाल ही में आरोपियों पर लव जिहाद का आरोप लगाया था. आरोपियों ने हमें नंगा किया उसके बाद पीटा था. जब हमने पानी मांगा तो उन्होंने हमें पेशाब पिलाई.

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहलैच जिले से लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां दो हिंदू युवकों की जमकर पिटाई की गई. क्योंकि उन्होंने करीब दो महीने पहले कुछ लोगों पर लव जिहाद का आरोप लगाया था. पुरी घटना पुरानी रंजिश के चलते की गई. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, 23 जुलाई को चंदन मौर्य ने रामगांव थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि चंदन, उसका चचेरा भाई मोहित और मित्र अनु एक जन्मदिन पार्टी में जा रहे थे, तभी मेहरी बाहिखा गांव के शाहाबुद्दीन और दो अन्य ने उन्हें रोक लिया. बाद में अनास और जीशान नाम के दो अन्य व्यक्ति भी आ गए और मारपीट शुरू कर दी.
क्या है मामला?
आरोपी ने चंदन और मोहित की बेरहमी से पिटाई की. फिर उन्हें जबरन सुनसान जगह पर ले गए और लोहे की छड़ों और लड़की के डंडों से मारा, चंदन ने कहा, आरोपियों ने हमें नंगा किया उसके बाद पीटा था. जब हमने पानी मांगा तो उन्होंने हमें पेशाब पिलाई. साथ ही बंदूक से डरा-धमकाकर इस्लाम जिंदाबाद का नारा लगाने पर मजबूर किया.
शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पहले नजर में अपराध बदले की भावना से किया गया. डिशनल एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से स्पष्ट हुआ है कि दोनों पक्षों के बीच व्यक्तिगत दुश्मनी थी. केस दर्ज कर तीन आरोपियों शाहाबुद्दीन, अनास और जीशान को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने दी जानकारी
डिशनल एसपी ने कहा, आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पीड़ितों को मतेरा के पास से मुक्त कराया गया. आरोपियों की कार भी जब्त कर ली गई है. उन्होंने कहा, इस्लाम जिंदाबाद के नारे का आरोप को लेकर अभी कोई सबूत नहीं मिला है. हम इसकी जांच कर रहे हैं.
लव जिहाद का आरोप
चंदन ने आरोप लगाया कि हमलावर एक इंस्टाग्राम ग्रुप 'Baba Guruup' से जुड़े थे, जो हिंदू लड़कियों को व्हाट्सएप पर फर्जी हिंदू पहचान इस्तेमाल कर फंसाता था. उस ग्रुप की तस्वीरों में मंहगी गाड़ियां, गैजेट्स दिखाए जाते थे और चंदन ने एक फर्जी आईडी का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था. चंदन का यह भी आरोप है कि जब उसने लगभग दो महीने पहले इस समूह की गतिविधियों की सूचना पुलिस को दी थी, तो पुलिस ने फोन से सभी सबूत मिटा दिए और समझौता कराने की कोशिश की.
चंदन के अनुसार, तब से ही आरोपियों ने उन पर नजर बनाए हुए हैं. नेपाल में उनकी हत्या की योजना बना रहे थे. पुलिस ने बताया कि ये सभी नए क्लेम FIR में नहीं थे और अब विस्तार से जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं. कोई नई जानकारी मिलते ही उसे भी सख्ती से सत्यापित किया जाएगा.