बच्चे को पिलाया जहर फिर छत से नीचे फेंका, मैनपुरी में पत्नी पर बेवफाई के शक में 2 साल के बेटे की हत्या, पिता ही निकला दुश्मन
Mainpuri News: मैनपुरी के चितौआ गांव निवासी राज बहादुर का उसकी पत्नी यमुनावती पर हमेशा शक करता है. गुरुवार को किसी बात से झगड़े के बाद, उसने दो साल के बेटे को जहर पिलाया और फिर छत से फेंककर उसकी हत्या कर दी.;
Mainpuri News: कहते हैं पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास पर टिका होता है. अगर एक बार इसमें शक का बीज बो दिया जाए फिर ये रिश्ता खत्म होने की कगार पर आ जाता है. इसका असर कपल के साथ पूरे परिवार पर होता है. अब उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक आदमी ने पत्नी पर शक की वजह से 2 साल के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी.
मैनपुरी के बिछवां क्षेत्र स्थित चितौआ गांव का ये मामला है. गुरुवार (14 अगस्त) को एक शख्स ने दो साल के मासूम बेटे को पहले जहर पिलाया और फिर छत से नीचे फेंककर मार डाला. इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया.
क्या है मामला?
चितौआ गांव निवासी राज बहादुर का उसकी पत्नी यमुनावती से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था और वह मानता था कि बच्चा उसका नहीं है. कल झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी डर के मारे बाहर आकर आंगन में कपड़े धोने लगी.
इस बीच राज बहादुर ने घर का गेट अंदर से बंद कर लिया और छत पर चला गया, जहां उसका छोटा बेटा लालित खेल रहा था. उसने बच्चे को पकड़ लिया और धमकी देने लगा कि वह उसे नीचे फेंक देगा.
मासूम के शरीर पर कई चोटें
आरोपी बाप ने बेटे को इतनी जोर से नीचे फेंका कि उसकी गर्दन टूट गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. परिवार और गांव के लोग तुरंत उसे जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद राज बहादुर फिर छत पर चढ़ गया और हाथ में चाकू लेकर अपनी जान देने की धमकी देने लगा.
गांववालों ने उसे बहला-फुसलाकर छत से नीचे आने को कहने लगे. उन्होंने 50 रुपये का तंबाकू दिलाने का लालच दिया और पुलिस ने भी दिखावा किया कि वे चले जाएंगे और उसे गिरफ्तार नहीं करेंगे. फिर जैसे ही वह गेट खोलकर नीचे आया पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर उसे पकड़ लिया.
किस बात पर हुआ झगड़ा?
यमुनावती ने पुलिस को बताया कि बीते दिन राज खेत में कीटनाशक छिड़कने जा रहा था और शराब के लिए पैसे मांगने लगा. पत्नी ने पैसे देने से इनकार कर दिया, जिससे विवाद बढ़ गया. उसने कहा कि मेरे पति हमेशा मेरे पर शक करता है कई बार मारपीट भी कर चुका है, जिससे तंग आकर वह मायके में रहती थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.
पत्नी पर शक से बढ़ा विवाद
राज बहादुर की शादी 7 साल पहले एटा जिले की रहने वाली यमुनावती से हुई थी. उनके दो बेटे हैं अंकुश और लालित है, जिसमें लालित अब इस दुनिया में नहीं रहा. आरोपी को शराब की पत लगी हुई है. वह दिन-रात दारु पीता और यमुनावती पर बेवफाई का आरोप लगाता था. वह पहले भी यमुनावती पर हमला कर चुका है और पुलिस को भी कई बार छत से ईंटें फेंककर धमका चुका है.