Begin typing your search...

भईया बच्ची रो रही है, प्लीज गाड़ी रोको... नोएडा में कैब ड्राइवर ने पुलिस से बचने के लिए दौड़ाई कार, कटा चालान | VIDEO

नोएडा में पुलिस चेकिंग से बचने के लिए एक कैब ड्राइवर ने गाड़ी खतरनाक तरीके से दौड़ाई, जिससे सवार परिवार की जान जोखिम में पड़ गई. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बच्ची रोते और माता-पिता ड्राइवर से स्पीड कम करने की गुहार लगाते दिखे. गाड़ी टकराने से पति-पत्नी को मामूली चोटें भी आईं.

भईया बच्ची रो रही है, प्लीज गाड़ी रोको... नोएडा में कैब ड्राइवर ने पुलिस से बचने के लिए दौड़ाई कार, कटा चालान | VIDEO
X
( Image Source:  @sanmohan4u )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 15 Aug 2025 9:08 AM IST

Noida Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन लोग अपने साथ कैब में घटी घटना के बारे में शेयर करते हैं. खासकर महिलाएं बताती हैं कि कैसे उन्हें यात्रा के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा. अब दिल्ली से सटे नोएडा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कैब ड्राइवर पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए खतरनाक तरीके से कैब चलाते दिखा और यात्री चिल्लाने लगे.

दिल्ली-एनसीआर में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र सुरक्षा एजेंसियों ने जगह-जगह नाकेबंदी और सख्त चेकिंग अभियान चला रखा है. इसी दौरान नोएडा में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने कैब सेवाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कैब ड्राइवर पुलिस चेकिंग से बचने के लिए तेज रफ्तार में गाड़ी भगाता है, जबकि उसमें सवार परिवार अपनी जान बचाने की गुहार लगाता रहा.

पीड़ित ने सुनाई आपबीती

संजय मोहन नाम के व्यक्ति ने एक्स पर अपनी आपबीती शेयर की. मोहन ने लिखा, उबर @Uber_Support के साथ एक भयानक अनुभव. आज मैं और मेरा परिवार नोएडा से सीपी जा रहे थे. नोएडा के पार्थला ब्रिज के पास एक पुलिस इंटरसेप्टर ने चेकिंग के लिए ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कहा, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और गाड़ी भगाने की कोशिश करने लगा.

क्या है मामला?

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा होम्स सोसायटी निवासी संजय मोहन अपनी पत्नी और छोटी बेटी के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस जा रहे थे. यात्रा के दौरान पर्थला ब्रिज के पास पुलिस इंटरसेप्टर ने कैब को रुकने का इशारा किया. लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी रोकने की बजाय अचानक स्पीड बढ़ा दी. यात्री लगातार विनती करते रहे कि बच्ची डर गई है, कृपया धीरे चलाएं. मगर ड्राइवर ने उनकी एक न सुनी.

गाड़ी से टकराई कैब

इस दौरान कैब एक अन्य वाहन से टकरा गई, जिससे संजय और उनकी पत्नी को हल्की चोटें आईं, जबकि बच्ची सुरक्षित रही लेकिन मानसिक रूप से बुरी तरह डर गई और रोने लगी. बताया जा रहा है कि ड्राइवर के पास गाड़ी के जरूरी दस्तावेज नहीं थे, इसी डर से उसने पुलिस के इशारे की अनदेखी कर दी. यात्रियों का कहना है कि यह लापरवाही उनकी जान भी ले सकती थी.

घटना का वीडियो वायरल

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि परिवार ड्राइवर से बार-बार स्पीड कम करने की गुहार लगा रहा है, लेकिन ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी दौड़ाता रहा. आखिरकार काफी दूर जाकर उसने कार को रोका और यात्रियों को बीच रास्ते ही उतार दिया.

यात्रियों की शिकायत है कि कैब ड्राइवर का रवैया बेहद गैर-जिम्मेदाराना था और कंपनी की ओर से भी यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े होते हैं. हालांकि, अब तक पीड़ित परिवार ने पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. लेकिन इस घटना ने फिर एक बार कैब सेवाओं में सुरक्षा मानकों और ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालन की आवश्यकता को उजागर कर दिया है.

नोएडा पुलिस ने मामले की संज्ञान लेने की बात कही है और कहा है कि यदि शिकायत दर्ज होती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सोशल मीडिया पर लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि कैब कंपनियां ऐसे ड्राइवरों पर तुरंत बैन लगाएं और यात्रियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाएं.

UP NEWSViral Video
अगला लेख