प्रयागराज की सड़कों पर जाम! घाटों पर उमड़ी भीड़; महाकुंभ में महाशिवरात्रि को लेकर क्या है तैयारी?
Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले का समापन 26 फरवरी महाशिवारत्रि के खास अवसर पर होने वाला है. इस पावन दिन पर संगम में डुबकी लगाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. प्रयागराज जाने वाली सड़कों पर करीब 25 किलोमीटर तक जाम लगा हुआ है. शिवरात्रि स्नान पर वसंत पंचमी और माघी पूर्णिमा स्नान पर्व जैसी व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.;
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले के समापन में सिर्फ चार दिन रह गए हैं. महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को गंगा स्नान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है. रविवार 23 फरवरी को महाकुंभ का 42वां दिन है. लोग संगम में पावन स्नान कर रहे हैं. अब तक 60 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रयागराज जाने वाली सड़कों पर 25 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा हुआ है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी की जा रही है. पार्किंग तक की समस्या हो रही है. वहीं आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी महाकुंभ पहुंच रहे हैं. सीएम योगी महाशिवरात्रि को लेकर व्यवस्था के इंतजाम का जायजा लेंगे.
ये भी पढ़ें :एक भी पैसे नहीं किए खर्च, फिर भी ये इंफ्लूएंसर पहुंच गया महाकुंभ; VIDEO में सुनाई जर्नी
25 KM तक जाम
प्रयागराज जो भी अपनी पर्सनल गाड़ी से पहुंच रहा है, उन्हें ज्यादा परेशानी हो रही है. करीब 25 किलोमीटर तक जाम लगा हुआ है. वाहन सड़कों पर कछुए की रफ्तार से चलते नजर आ रहे हैं. जिससे बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा परेशानी हो रही है. भीड़ इतनी है कि गाड़ी पार्क करने की जगह तक नहीं मिल रही है.
वीकेंड पर उमड़ा भक्तों का सैलाब
महाकुंभ के समापन से पहले इस बार आखिरी वीकेंड है. इसलिए शनिवार को अलग ही नजारा देखने को मिला. डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि शनिवार को महाकुंभ में बहुत भीड़ थी. कल करीब करोड़ 30 लाख लोगों ने शाम तक गंगा स्नान किया. करीब एक लाख वाहनों ने महाकुंभ के लिए प्रयागराज में प्रवेश किया. अगले चार दिनों से श्रद्धालुओं के संगम में डुबकी लगाने का रिकॉर्ड टूटने का अनुमान है.
श्रद्धालुओं के लिए किए जा रहे इंतजाम
महाशिवरात्रि के पावन दिन कुंभ में लाखों की संख्या में भक्तों के आने का अनुमान है. इस दौरान किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. शिवरात्रि स्नान पर वसंत पंचमी और माघी पूर्णिमा स्नान पर्व जैसी व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
सुरक्षा के इंतजाम
महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने प्लान बनाया है. प्रयागराज जोन के आईजी प्रेम गौतम, एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य ऑफिसर हाईवे पर ट्रैफिक कंट्रोल करने की व्यवस्था देख रहे हैं. वहीं ड्रोन से पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है.