Begin typing your search...

5 दिनों में बनेगा गंगा स्नान का नया रिकॉर्ड? महाकुंभ में बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या

Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले का समापन महाशिवरात्रि यानी 26 फरवरी को हो रहा है. इसमें सिर्फ 5 दिन बचे हैं इसलिए देश भर से लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच रहे हैं. अब तक 58 करोड़ लोगों ने गंगा स्नान किया है और माना जा रहा है कि ये आंकड़ा पांच दिनों में और बढ़ सकता है.

5 दिनों में बनेगा गंगा स्नान का नया रिकॉर्ड? महाकुंभ में बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या
X
( Image Source:  ANI )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 22 Feb 2025 8:49 AM IST

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. 13 फरवरी से शुरू हुए आस्था के इस मेले का समापन महाशिवरात्रि के दिन यानी 26 फरवरी को होने वाला है. बस सप्ताह भर का समय बचा है इसलिए अब अचानक महाकुंभ में भीड़ भी बढ़ने लगी है. अब तक 58 करोड़ भक्तों ने संगम में डुबकी लगाई है. अगले 5 दिनों में यह संख्या और भी बढ़ने का अनुमान है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. इससे पहले महाकुंभ में श्रद्धालु की भीड़ देखने को मिल रही है. प्रशासन ने लोगों की संख्या को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. 26 फरवरी तक के लिए 8वीं तक से सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है.

बढ़ सकती है श्रद्धालुओं की संख्या?

महाकुंभ के समापन को गुने-चुने दिन रह गए हैं, इसलिए श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. वीकेंड पर यह भीड़ और बढ़ सकती है. माना जा रहा है कि शनिवार और रविवार को कुल सवा 2 करोड़ मेले में पहुंच सकते हैं. कहा जा रहा है कि आखिरी के दिनों में महाकुंभ पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या का रिकॉर्ड टूट सकता है. इससे पहले कई खास अवसर पर नए रिकॉर्ड बने थे.

13 जनवरी- 1 करोड़ 70 लाख लोग आए.

14 जनवरी- मकर संक्रांति को 3 करोड़ 50 लाख श्रद्धालु पहुंचे.

29 जनवरी- मौनी अमावस्या पर 7 करोड़ 64 लाख भक्तों ने गंगा स्नान किया.

3 फरवरी- बसंत पंचमी पर 2 करोड़ 57 लाख लोग.

12 फरवरी- माघी पूर्णिमा पर 2 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई.

प्रशासन ने किए सुरक्षा के इंतजाम

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है. हर चौराहे पर नजर रखी जा रही है. हर जगह पुलिस और सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. एआई और ड्रोन से नजर रखी जा रही है, जिससे भगदड़ न मचे. ट्रैफिक पुलिस ने जाम को कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज महाकुंभ पहुंचने वाले हैं. इससे पहले शुक्रवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार ने मेला का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि लोगों को असुविधा न होने पाए, इसे ध्यान में रखते हुए व्यवस्था में बदलाव के निर्देश भी दिए गए हैं.

महाकुंभ 2025
अगला लेख