महाकुंभ में 'डिजिटल स्नान' करवा रहा शख्स, 1100 रुपये चार्ज VIDEO वायरल; लोग बोले- गजब टोपीबाज है
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स दावा कर रहा है कि वो आपसे आपकी फोटो लेगा और आपको घर बैठे ही कुंभ में डिजिटल स्नान करवाएगा शख्स इसके लिए 1100 रुपये चार्ज भी ले रहा है. इस तरह अब तक 12 हजार लोगों को स्नान करवा चुका है.

कई श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचकर कई श्रद्धालु स्नान करना चाहते हैं. लेकिन कई कारणों से स्नान करना पॉसिबल नहीं हो पा रहा. किसी की ट्रेन नहीं बुक हो पा रही तो किसी को भीड़ से डर लग रहा है. अपने-अपने कारणों के कारण लोग स्नान करने नहीं पहुंच पा रहे हैं. उधर लोगों की इसी समस्या का हल एक शख्स ने निकाला है.
डिजिटली स्नान करवा रहा शख्स
एक शख्स की वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जो श्रद्धालु स्नान करने नहीं पहुंच पा रहे ये शख्स उन्हें 'डिजिटली स्नान' करवाने में मदद करवा रहा है. शख्स का दावा है कि आप घर बैठे ही स्नान कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ नहीं करना बस व्हाट्सऐप के जरिए इस शख्स को अपनी तस्वीर भेजनी है. आप जैसे ही फोटो भेज देंगे तो समझिए संगम में स्नान का आपको मौका मिल गया. व्यक्ति इसका चार्ज भी लेता है. एक व्यक्ति से स्नान करवाने के व्यक्ति 1,100 रुपये ले रहा है.
फोटो का हो गया स्नान
यह शख्स आपकी फोटो को स्नान करवाएगा और इस तरह श्रद्धालुओं के पाप भी धुलवाए जाएंगे. इस वीडियो को दीपक गोयल नाम के एक शख्स ने बनाया है. व्यक्ति ने बकायदा इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया है. व्यक्ति का कहन है कि उसने डिजिटल स्नान करवाने का स्टार्टअप खोला है. वीडियो को अब तक लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है. कई लोग इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें :हाथरस भगदड़ मामले में भोले बाबा को क्लीन चिट, जानें पुलिस पर क्यों लगा लापरवाही का आरोप
शर्म नहीं आती क्या?
शख्स का ये स्टार्टअप आईडिया कई लोगों को पसंद नहीं आया. एक शख्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि अगर चीन के पास डीपसेक है तो हमारे पास डीप स्नान है. एक ने कमेंट किया और कहा कि 'राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट'. एक ने गजब टोपीबाज है यार एक यूजर को ये तरीका पसंद नहीं आया तो व्यक्ति को कमेंट सेक्शन में ही लताड़ लगा दी और कहा कि आप सनातन धर्म का मजाक बना रहे हैं. क्या आपको शर्म नहीं आती. हालांकि कुछ लोगों के कमेंट का रिप्लाई भी इस व्यक्ति ने किया और दावा किया कि इसी सेवा के कारण वो 12 हजार लोगों को फायदा पहुंचा चुका है.