महाकुंभ में महापाप! महिलाओं के गंगा स्नान करते और कपड़े बदलते VIDEO लीक, Telegram पर लग रही बोली
Mahakumbh Viral Video: महाकुंभ में भारी संख्या में श्रद्धालु संगम स्नान करने पहुंच रहे हैं. अब खबर सामने आई है कि गंगा स्नान करतीं और कपड़े बदलने महिलाओं के वीडियो रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. इन वीडियो को अश्लील कंटेंट के रूप में टेलीग्राफ ग्रुप में शेयर किया जा रहा है. यह घटना के महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा सवाल है.

Mahakumbh Viral Video: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में संगम स्नान करने लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. 26 फरवरी को कुंभ का समापन होने वाला है. इसलिए भीड़ एक बार फिर बढ़ने लगी है. गंगा स्नान के लिए बहुत से घाट बनाए गए हैं. महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. इस बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ में गंगा स्नान करते हुए कुछ महिलाओं के वीडियो टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए हैं.
इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया और टेलीग्राम पर संगम में स्नान करती और कपड़े बदलती महिलाओं के प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड करके शेयर किए गए. कई अकाउंट न वीडियो को अश्लील कंटेंट के रूप में टेलीग्राम ग्रुप में शेयर कर रहे हैं. यह बेहद की गंभीर मामला है. महाकुंभ में महिलाओं की सुरक्षा और निजता पर बड़ा सवाल उठाती है. यह खबर सामने आने बाद हंगामा खड़ा हो गया है.
रिकॉर्ड किए महिलाओं के वीडियो
रिपोर्ट में बताया गया कि गंगा स्नान करती बहुत सी महिलाओं के रिकॉर्ड करके वायरल किए गए. फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घाट किनारे नदी नहाती और कपड़े बदलती महिलाओं के बहुत से वीडियो सामने आए हैं. इनमें से कई वीडियो टेलीग्राम पर ले जाते हैं, जहां महिलाओं के नहाते हुए पूरे वीडियो अपलोड हैं. फेसबुक पेज लगातार 'महाकुंभ गंगा स्नान प्रयागराज' जैसे कैप्शन के इन्हें शेयर किए गए हैं. कुछ लोग इन पोस्ट में #mahakumbh2025, #gangasnan और #prayagrajkumbh जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल कर रहे हैं.
पैसे में बेचे जा रहे वीडियो
जांच में पता चला कि महाकुंभ में महिलाएं गंगा स्नान करने के बाद कपड़े चेंज कर रही हैं, उस तक के वीडियो रिकॉर्ड किए गए हैं. इनमें से कई वीडियो और फोटो में महिलाओं को कपड़े बदलते या तौलिए से खुद को ढकते हुए देखा जा सकता है. टेलीग्राम पर 1,999 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक में बेचे जा रहे हैं. यह मामला बेहद संवेदनशील है. आस्था के इस पर्व में घिनौनी हरकत ने लोगों को परेशान कर दिया है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.