Begin typing your search...

खुशी में फायरिंग करने की ये कैसी सनक! बार-बार हुई मौतों से भी सबक नहीं सीख रहे लोग

UP Police: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ सालों से शादी-पार्टी में हवा में फायरिंग की गई. ऐसी घटनाओं में बहुत बार गोली लगने से लोगों की मौत हो जाती है. अब गाजियाबाद पुलिस ने ऐसे ही मामलों पर एक रिपोर्ट जारी की गई. जिसमें पता चला कि पिछले तीन सालों में पार्टी में फायरिंग की 7 घटनाएं घटी थी.

खुशी में फायरिंग करने की ये कैसी सनक! बार-बार हुई मौतों से भी सबक नहीं सीख रहे लोग
X
( Image Source:  canva )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 19 Feb 2025 11:58 AM IST

Noida News: बारात में गोली चलाने के कई किस्‍से आपने सुने होंगे. रविवार की शाम नोएडा के अघापुर गांव में भी ऐसा ही कुछ हुआ. यहां पर एक शादी में बाराती गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर पहुंचे. इस दौरान एक शख्‍स की फायरिंग में 2 साल के मासूम की मौत हो गई. लेकिन इस घटना के बाद भी न बाराती रुके और न गाना, जश्न जारी रहा. पुलिस ने अब इस मामले में एक्शन लिया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बारात जिस गली से गुजर रही थी, वहां दोनों ओर घर थे. एक घर में तीसरी मंजिल पर एक व्यक्ति अपने दो साल के बच्चे अंश को लेकर बैठाकर बारात देख रहा था. इस दौरान गोली बच्चे को लग गई और उसकी मौत हो गई. लेकिन पिस्तौल से धमाका होता रहा और सब बेखबर मस्ती में झूमते रहे. ऐसे मामले पहले भी आ चुके हैं.

2021-2024 तक फायरिंग से मौत के आंकड़े

मंगलवार को गाजियाबाद ने साल 2021 से 2024 तक के बीच पार्टी और फायरिंग के घटानाओं को लेकर रिपोर्ट जारी की. वहीं नोएडा पुलिस ने बताया कि पिछले 3 सालों में पार्टी मनाने के लिए फायरिंग के 7 मामले दर्ज हुए हैं. जिसमें एक की मौत और दो घायल हुए.

फरवरी 2025- नोएडा के आगापुर गांव में जश्न के दौरान फायरिंग के दौरान सिर में गोली लगने से वृद्ध की मौत हो गई. पुलिस 2 आरोपियों की तलाश कर रही है.

जनवरी 2023- बागपत निवासी विपिन (22) की गोली लगने से मौत हो गई थी. उसके दोस्तों ने लोनी की एक सड़क पर बर्थडे केक काटते वक्त गोली चलाई. विपिन के पिता ने कहा कि मैंने अपने छोटे बेटे को खो दिया है वह कॉलेज के बीए कर रहा था.

अप्रैल 2023- ग्रेटर नोएडा में एक पार्टी के दौरान जश्न में की गई गोलीबारी में हरियाणा के पलवल के रहने वाले प्रेमपाल राणा (45) की मौत हो गई थी.

मई 2022- आमिर खान नाम के व्यक्ति को ग्रेटर नोएडा में एक शादी में गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिसमें शाहरुख (22) को गोली लगी थी.

जुलाई 2021- साहिबाबाद में 7 जुलाई को दोस्त के घर एक स्टैग पार्टी में सूरज (21) शामिल था. पार्टी में दूल्हे और उसके तीन दोस्तों उन्हें गिरफ्तार किया गया. उन लोगों ने गोली चलाई थी और सूरज की मौत हो गई थी. सभी शराब पीकर डांस कर रहे थे. तभी हरिओम नाम एक व्यक्ति ने रिवॉल्वर निकाली और हवा में फायरिंग की. इस दौरान एक गोली सूरज के पेट में लगी और वह जमीन पर गिर गया और इसकी मौत हो गई.

दिसंबर 2021- कपल ने अपनी शादी का जश्न मनाने के लिए हवा में फायरिंग की. एक वीडियो में दिखाया गया है कि एक मेहमान दूल्हे की ओर पिस्तौल बढ़ाता है और फिर जोड़ा हाथ पकड़कर हवा में चार गोलियां चलाता है.

दिसंबर 2021- बिसरख में एक सोसायटी के गार्डों को जन्मदिन की पार्टी में गोलियां चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने दावा किया कि एक निवासी के कहने पर गोलियां चलाई गईं.

India NewsUP NEWS
अगला लेख