Begin typing your search...

एक भी पैसे नहीं किए खर्च, फिर भी ये इंफ्लूएंसर पहुंच गया महाकुंभ; VIDEO में सुनाई जर्नी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक इंफ्लूएंसर ने मुंबई से प्रयागराज तक बिना किसी पैसों के ट्रैवल किया. इस जर्नी का वीडियो इंफ्लूएंसर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. कई लोग उनकी इस ट्रिप को पसंद कर रहे हैं और मदद करने को भी कहते नजर आए.

एक भी पैसे नहीं किए खर्च, फिर भी ये इंफ्लूएंसर पहुंच गया महाकुंभ; VIDEO में सुनाई जर्नी
X
( Image Source:  Social Media: INSTAGRAM (divyafofanii) )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 22 Feb 2025 6:36 PM IST

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में कई श्रद्धालु पहुंचना चाहते हैं. लेकिन कई कारण है जिसके चलते वहां पहुंचना पॉसिबल नहीं हो पा रहा है. इसी तरह एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर दिव्य फोफानी ने लोगों को अपनी महाकुंभ यात्रा के बारे में बताया. इंफ्लूएंसर दिव्य फोफानी का कहना है कि उसने अपनी यात्रा को पूरा किया लेकिन बिना एक भी रुपये खर्च किए. कैसे आइए जानते हैं.

लोगों को पसंद आ रही ये ट्रिप

फोफानी ने अपनी ट्रिप की पूरी जर्नी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट की जो लोगों को काफी पसंद आ रही है. अब तक उनकी इस जर्नी को 32 हजार से भी ज्यादा लाइक्स और कई लोगों ने कमेंट किया है. वीडियो जिस तेजी से वायरल हो रहा है. उसी तेजी से उनकी ये जर्नी लोगों को पसंद भी आ रही है. फोफानी ने अपने ट्रिप एक्सपीरिएंस को शेयर कर काफी शानदार बताया.

किसी की मदद करने में हिचकिचाते नहीं

इंफ्लूएंसर ने वीडियो में अपने उस एक-एक स्टेप को बताया जिसे वो कवर करता चला गया. उन्होंने कहा कि मैंने यह एक्सपीरिएंस किया कि इंडियन बिना किसी हिचकिचाहट के एक दूसरे को पवित्र स्थान पर पहुंचाने में मदद करते हैं. हालांकि इस बात की भी जानकारी दी कि इस जर्नी में कई लोगों ने उसका साथ दिया कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा जैसे कई बार कई देर तक खड़े रहकर लिफ्ट का इंतजार करना पड़ता था.

मुंबई से तय किया प्रयागराज का सफर

वीडियो में देखा गया कि इंफ्लूएंसर ने अपनी इस जर्नी को मुंबई से शुरू किया. यह एक तरह का टास्क था कि बिना पैसों के उन्हें मुंबई से प्रयागराज तक सफर करना है. उनका ये टास्क सफल भी हुआ और सफर करते-करते प्रयागराज महाकुंभ के दर्शन भी किए. कई बाइक, स्कूटर और ट्रक चालकों ने फोफानी की इस जर्नी को पूरा करने में मदद किया.

कई लोग सोशल मीडिया पर इस जर्नी के पूरा होने पर उसे बधाई दे रहे हैं. कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि इसे कोई भी नहीं रोक सकता. तो कुछ ने कमेंट में ही ये सवाल कर दिया कि नागपुर में आप कहा हैं क्या आपको अब लिफ्ट की जरूरत है? इस तरह लोगों ने सोशल मीडिया पर भी मदद का हाथ बढ़ाया.

India News
अगला लेख