न्यू ईयर पर दारोगा को ही लखनऊ पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार, नशे में धुत होकर किया था ये काम | VIDEO
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बीच यूपी की राजधानी लखनऊ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया. हजरतगंज चौराहे पर तैनात सब इंस्पेक्टर द्वारा ट्रैफिक डायवर्जन के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग पर एक दारोगा ने अपनी कार चढ़ा दी. इसके बाद आरोपी दारोगा डीसीपी ट्रैफिक से भी उलझ गया और आखिरकार उसे गिरफ्तार किया गया.;
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बीच यूपी की राजधानी लखनऊ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया. हजरतगंज चौराहे पर तैनात सब इंस्पेक्टर द्वारा ट्रैफिक डायवर्जन के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग पर एक दारोगा ने अपनी कार चढ़ा दी. इसके बाद आरोपी दारोगा डीसीपी ट्रैफिक से भी उलझ गया और आखिरकार उसे गिरफ्तार किया गया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दारोगा अपनी कार में बैठे हुए अधिकारियों से बहस कर रहा है, जबकि डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित उसे कार्रवाई की चेतावनी दे रहे हैं.
हजरतगंज चौराहे पर हुई घटना
बताया जा रहा है कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के मद्देनजर लखनऊ में जाम रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई थी. इसी बीच हजरतगंज चौराहे पर ट्रैफिक डायवर्ट करने के लिए तैनात सब इंस्पेक्टर ने आरोपी दारोगा को अपनी कार रोकने की कोशिश की. लेकिन दारोगा ने पुलिस के आदेश की अवहेलना करते हुए बैरिकेडिंग पर कार चढ़ाने की कोशिश की. इस दौरान डीसीपी ट्रैफिक से भी उसका विवाद हुआ और डीसीपी ट्रैफिक के आदेश पर उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
शराब की बोतलों के साथ पकड़ा गया दारोगा
पुलिस ने आरोपी दारोगा की कार की तलाशी ली तो उसमें शराब की बोतलें बरामद हुईं. घटना के समय वीडियो में यह साफ दिखाई दे रहा है. आरोपी दारोगा का मेडिकल भी कराया गया. डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने कार्रवाई करते हुए कहा कि “कोई भी पुलिसकर्मी कानून से ऊपर नहीं है. ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.” इसके बाद आरोपी दारोगा को पुलिस जीप में बैठाकर थाने भेजा गया और हजरतगंज पुलिस ने उसे हवालात में डाल दिया.