किराये पर लिए शूटर्स, प्रेमिका के पति-पिता को था मारने का प्लान; गलती से किया कैब ड्राइवर को शूट

लखनऊ के रहने वाले एक वकील को उसकी जूनियर से प्यार हुआ. महिला की शादी हुई और दिल्ली चली गई. इस कारण दोनों की मुलाकात नहीं हो पा रही थी. इसलिए वकील ने महिला के पति और पिता के हत्या की साजिश रच डाली. वकील ने शूटरों को हायर किया, लेकिन शूटर्स ने गलतफहमी में पति और पिता की जगह किसी तीसरे शख्स की हत्या कर दी.;

( Image Source:  Create By AI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 7 Nov 2025 2:04 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक गैंग के कुछ लोगों ने टैक्सी ड्राइवर की 30 दिसंबर को हत्या कर दी गई थी. इस मामले पर पुलिस ने रविवार को जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने इस हत्या के आरोप में दो शूटर और हत्या के मास्टरमाइंड आफताब अहमद को गिरफ्तार किया है. शूटरों की पहचान 35 वर्षीय यासीर और 36 वर्षीय कृष्णकांत उर्फ साजन के रूप में हुई है. वहीं मास्टरमाइंड एक वकील है जिसकी पहचान आफताब अहमद के रूप में हुई.

पुलिस ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान बताया कि शूटरों ने गलती से टैक्सी ड्राइवर की हत्या कर दी जबकी उन्हें एक युवती के पिता को मारने को कहा गया था. लेकिन गलतफहमी के कारण टैक्सी ड्राइवर रिजवान की हत्या कर दी गई.

गिरफ्तारी में क्यों हुई देरी?

जानकारी के अनुसार शूटरों ने गलतफहमी में टैक्सी ड्राइवर को मौत के घाट उतार डाला था. बताया गया इस हत्या को उस समय अंजाम दिया गया जब मृतक शख्स अपनी सवारी लेकर जा रहा था. बीच रास्ते में कुछ बदमाशों ने आकर उसपर फायरिंग शुरू कर दी जिससे उसकी हत्या हो गई. पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. हालांकि परिजनों को शव सौंप दिया गया था, लेकिन आरोपियों की पहचान होने में देरी लगी. इसके पीछे का कारण था कि मृतक की किसी से दुश्मनी नहीं थी. इसलिए आरोपियों तक पहुंच पाना मुश्किल था.

क्या था हत्या का कारण?

इस संबंध में डीसीपी रवीना त्यागी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने बताया कि इस पूरी हत्या की साजिश यूपी के एक वकील आफताब अहमद ने रचीथ थी. दरअसल उसे अपनी ही जूनियर वकील से प्यार था. लेकिन उसकी शादी दिल्ली में हो गई. इस कारण से दोनों की मुलाकात नहीं हो पा रही थी. अब अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आफताब ने महिला के पति और उसके पिता की हत्या की साजिश रच डाली.

अधिकारियों ने बताया कि उसके पिता लखनऊ में ही अकेले रहते थे. आरोपी ने ऐसा सोचा कि अगर महिला के पिता की हत्या हो जाए तो उसकी प्रेमिका यहां लखनऊ ही आ जाएगी और एक बार वापस आने के बाद वो उसके पति की भी हत्या करवा देगा. ताकी दोनों का प्यार एक बार फिर से शुरू हो सके. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. वहीं अधिकारियों ने आरोपी को ढूंढने के लिए काफी छानबीन की कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जानकारी के अनुसार आरोपियों के पास पुलिस ने हत्यारोपियों के पास से असलहा, दो मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल मोटरासाइकल बरामद की है.

Similar News