देवरानी-जेठानी का ड्रामा नहीं, खौफनाक क्राइम! बहू ने आटे में घोला ज़हर, पूरे घर को खत्म करने की थी प्लानिंग
Kaushambi News: कौशांबी में एक महिला अपनी जेठानी के साथ रोज के झगड़े से परेशान थी. उसने आटे में जहर मिलाकर पूरे परिवार को मारने का प्लान बनाया. जेठानी रोटियां बनाने गई तो उसे आटे में से अजीब से बदबू आई. मंजू को शक हो गया कि किसी ने आटे में कुछ मिलाया है.;
Kaushambi News: किसी भी घर में सास-बहू और भाभी-ननद और देवरानी-जेठानी के झगड़े होना एक आम बात है. किसी न किसी बात पर कहासुनी हो जाती है. लेकिन इस कलयुग में छोटी सी लड़ाई भी कब दुश्मनी में बदल जाए ये कोई नहीं जानता. यूपी के कौशांबी में ऐसा ही हुआ. यहां एक महिला ने जेठानी के साथ रोज के झगड़ने को खत्म करने के लिए खौफनाक कदम उठाया.
करारी थाना क्षेत्र स्थित मलकिया बजहा के खुर्रम गांव की निवासी एक महिला ने पूरे ससुराल को एक साथ मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया. उसने आटे में सल्फास मिलाकर सबको जहर देने की साजिश रची. वह अपने पति, जेठानी और अन्य सदस्यों को मारना चाहती थी.
क्या है मामला?
इस मामले पर एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित बृजेश कुमार की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया. घर से जहरीला आटा जब्त किया गया है और अब उसकी फॉरेंसिक जांच की जाएगी. आरोपी मालती ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने कहा कि उसने अपने पिता के कहने पर यह कदम उठाया. क्योंकि वह ससुराल वालों के व्यवहार से परेशान थी. उसकी जेठानी से हमेशा लड़ाई होती थी, जिससे वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रही थी.
मालती ने बताया कि एक दिन अपने पिता कल्लू प्रसाद और भाई बजरंगी को अपने साथ हो रहे दुर्व्यवहार के बारे में बताया. फिर उनके साथ मिलकर खाने में जहर मिलाकर पूरे ससुराल वालों को खिलाने का प्लान बनाया. मालती के पति बृजेश कुमार को जैसे ही सच पता चला उसने अपनी पत्नी, ससुर और साले के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. अभी इस मामले की जांच की जा रही है.
कैसे बची जान?
आरोपी महिला की जेठानी मंजू देवी जब रोटियां बनाने गई तो उसे आटे में से अजीब से बदबू आई. मंजू को शक हो गया कि किसी ने आटे में कुछ मिलाया है. उसने घर के बाकी लोगों को इस बारे में बताया. परिवार ने बहू मालती से पूछा कि क्या उसने कुछ मिलाया है. फिर उसने हां कहा. मालती ने बताया कि मैंने आटे में सल्फास मिलाया था, जिससे वह पूरे परिवार को एक साथ मार सके. इस घटना खुलासा होते परिवार के साथ आसपास के सभी लोगों को होश उड़ गए. गांव वालों को तो यकीन नहीं हो रहा कि देवरानी-जेठानी का झगड़ा एक मौत की साजिश का रूप ले लेगा.