मैं जिंदा हूं साहब! पोस्टमार्टम रुकवाइए... भागते-भागते शख्स पहुंचा पुलिस स्टेशन, फिर जो हुआ- VIDEO

kanpur News: कानपुर में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. तभी एक दूसरा आदमी भागता हुआ आया और कहने लगा साहब, मैं जिंदा हूं. शव की गलत पहचाने होनोे की वजह से यह लापरहावी देखने को मिली. घटना का खुलासा होती है. हर कोई परेशान हो गया.;

( Image Source:  @razzbsingh )

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक शख्स के जिंदा रहते हुए भी उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा था. प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली और एक मां के बेटे को जिंदा ही मृत घोषित कर दिया गया. मामले का खुलासा होते ही परिवार, गली-मोहल्ले वाले सभी परेशान हो गए.

जानकारी के अनुसार, कानपुर में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. तभी एक दूसरा आदमी भागता हुआ आया और कहने लगा साहब, मैं जिंदा हूं, मेरा पोस्टमार्टम रुकवाइए. उसकी बात सुनकर सबके होश उड़ गए और पोस्टमार्टम को रुकवाया गया. अब सब ये सोच रहे हैं कि जब से जिंदा है तो जिस शव को भेजा था वो किसका है.

क्या है मामला?

यह मामला गुरुवार (12 जून) का बताया जा रहा है. किसी युवक का शव सड़क से बरामद हुआ. इसके बाद शव की पहचान के लिए पुलिस ने स्थानीय लोगों को वॉट्सऐप ग्रुप में उसकी फोटो शेयर की. शाम को ईदुरुख गांव की निवासी सुमन ने कहा कि ये शव मेरे भाई अजय शंखवार का है.

सुमन ने बताया कि शव का चेहरे उसके भाई से मिलता था और उसने लाल शर्ट व काली पैंट पहनी थी, यानी जो अजय के कपड़ों से मैच हो रही थी. इसलिए पुलिस ने पंचनामा पर अजय का नाम लिखकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

खुद देने लगा जिंदा रहने का सबूत

अजय शंखवार को जैसे ही मामले की जानकारी हुई वह शुक्रवार (13 जून) को भागते हुए घाटमपुर पुलिस स्टेशन पहुंचा. उसने अपना जिंदा रहने की जानकारी दी. अजय ने कहा कि वह एक ईंट की भट्टी में काम करता है. पुलिस जांच करते हुए, भट्टी पहुंची तो वह सच जानकर हैरान हो गया. उसके पास कोई स्मार्टफोन नहीं हैं और वह दूसरों के फोन से अपने घरवालों से बात करता था.

अजय को जिंदा देख पुलिस वालों का रिएक्शन

अजय जब शुक्रवार को भट्टी में काम करने पहुंचा तो देखा पुलिस वहां मौजूद हैं. अजय को देखते हुए सब बोलने लगे ये तो जिंदा है. पुलिस ने फिर बताया कि तुम्हारी बहन ने एक लावारिस शव की पहचान की और कहा ये मेरा भाई अजय है. जिसके बाद शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा है. फिर पुलिसकर्मी ने उसे पुलिस स्टेशन पहुंचने को कहा.

Similar News