Begin typing your search...

मेरा पति मुझसे बर्तन धुलवाता है! इंस्टाग्राम की लत बनी शादी में कलेश, फॉलोअर्स घटने से दर्ज कराई शिकायत

उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक अजीब मामला सामने आया है जहां एक पत्नी ने अपने पति का घर सिर्फ इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वह उसे रील बनाने से ज्यादा घरेलु काम के लिए टोकता था. पति के इस हरकतों से पत्नी को इतना गुस्सा आया कि वह घर छोड़कर अपने मायके चली गई साथ उसने अपने पति के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई.

मेरा पति मुझसे बर्तन धुलवाता है! इंस्टाग्राम की लत बनी शादी में कलेश, फॉलोअर्स घटने से दर्ज कराई शिकायत
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 12 Jun 2025 3:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक बेहद अनोखा और चौंकाने वाला वैवाहिक विवाद उस समय सार्वजनिक चर्चा का विषय बन गया, जब एक महिला ने अपने पति के खिलाफ इस आधार पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह उसे इंस्टाग्राम रील बनाने नहीं देता, और उसे घर के कामों में उलझा कर रखता है. यह मामला सोशल मीडिया की लत और वैवाहिक जिम्मेदारियों के बीच टकराव का एक अलग ही लेकिन सोचने पर मजबूर कर देने वाला मामला बनकर सामने आया. यह मामला नोएडा निवासी निशा और उनके पति विजेंद्र के बीच का है.

निशा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव थीं और रोजाना दो रील पोस्ट करती थी. वे अपने फॉलोअर्स की नम्बर्स को लेकर बेहद गंभीर थी. लेकिन जब उनके पति विजेंद्र ने उनसे घरेलू ज़िम्मेदारियों को अधिक महत्व देने की सलाह दी, तो निशा ने कुछ दिनों तक इंस्टाग्राम पर अपनी एक्टिविटी कम कर दी. इसी बीच, निशा ने देखा कि उसके दो इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कम हो गए. यह बात उनके लिए इतनी गंभीर हो गई कि उन्होंने अपना बैग पैक किया और हापुड़ के पिलखुवा स्थित अपने मायके चली गईं. वहां पहुंचकर उन्होंने महिला थाना जाकर अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.

पति धुलवाते थे बर्तन

न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, निशा ने पुलिस को बताया, 'मेरे पति मुझे बर्तन धोने और घर की सफाई जैसे कामों में व्यस्त रखते थे. इसी वजह से मैं अपने इंस्टाग्राम पर रील नहीं बना पाई और मेरे फॉलोअर्स घटने लगे. सोशल मीडिया मेरा सपना है और यह मेरी पहचान है, लेकिन मेरी घरेलू ज़िम्मेदारियों ने मेरे डिजिटल करियर को रोक दिया.' निशा ने यह भी कहा कि इंस्टाग्राम ही उनकी प्रायोरिटी है और वह इंस्टाग्राम पर एक प्रभावशाली ‘क्रिएटर’ बनने का सपना देखती हैं.

क्या कहता है पति का पक्ष

इस मामले की जांच के दौरान, पति विजेंद्र ने भी अपनी पत्नी के खिलाफ जवाबी कार्यवाई में शिकायत दर्ज करवाई. उन्होंने पुलिस को बताया कि निशा लगातार सोशल मीडिया पर व्यस्त रहती थीं, और घर के बेसिक कामों की ओर उनका ध्यान नहीं था. वह हमेशा रील्स बनाने में लगी रहती थी, सुबह से लेकर रात तक मोबाइल हाथ में होता था, और घर का खाना, सफाई और बाकी ज़रूरी काम अनदेखे रह जाते थे.' विजेंद्र का यह भी कहना था कि उन्होंने निशा से यह कभी नहीं कहा कि वह अपना सोशल मीडिया करियर छोड़ दे, बल्कि वे सिर्फ इतना चाहते थे कि वह घर और डिजिटल जीवन के बीच बैलेंस बनाए.

चार घंटे चली काउंसलिंग

इस घटनाक्रम के बाद, महिला थाना प्रभारी अरुणा राय ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया और करीब चार घंटे तक विस्तार से बातचीत की. उन्होंने दोनों को समझाया कि शादीशुदा जीवन सिर्फ एक इंसान की आकांक्षाओं पर नहीं चलता, बल्कि आपसी सहयोग, बातचीत और एडजस्टमेंट की नींव पर टिका होता है. काउंसलिंग के बाद दोनों ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने एक-दूसरे की भावनाओं और जिम्मेदारियों को ठीक से नहीं समझा. जिसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से शांतिपूर्वक रहने और एक-दूसरे की ज़रूरतों का सम्मान करने का वादा किया.

UP NEWS
अगला लेख