Begin typing your search...

दूसरी औरत का चक्‍कर! पति को बीच सड़क चप्पलों से पीटा, महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, यूजर बोले हमें एक रखने में मौत... | VIDEO

Bareilly Viral Video: बरेली में एक महिला ने अपने पति पर बेवफाई का आरोप लगाया है. वह वीडियो में कहती नजर आई कि दूसरी औरत रख ली इसने. क्योंकि उसका पति उसे छोड़कर किसी और से प्यार करने लगा. उसने रोड पर ही चप्पलों से पति की पिटाई की. महिला ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से मेरा पति बदल गया है.

दूसरी औरत का चक्‍कर! पति को बीच सड़क चप्पलों से पीटा, महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, यूजर बोले हमें एक रखने में मौत... | VIDEO
X
( Image Source:  x )

Bareilly Viral Video: देश में आए दिन पति-पत्नी का एक-दूसरे को धोखा देने के मामले कोई बड़ी बात नहीं है. शादीशुदा और 2-4 बच्चों के माता-पिता होने के बाद भी लोग किसी ओर से चक्कर चला रहे हैं. सोशल मीडिया पर महिला को पति की प्रेमिका को पीटते तो कभी पति को ही बीच सड़क पर धोने के वीडियो सामने आते हैं. अब नया मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है. यहां पर एक महिला चप्पल ने अपने पति को पीटती नजर आ रही है.

महिला ने सड़क पर बहुत हंगामा किया. सीडीओ बंगले के सामने वह पति को चप्पलों से पीट रही थी, यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. उसने आरोप लगाया कि शादी को 10 साल हो गए हैं, लेकिन उसका पति किसी दूसरी महिला के साथ रह रहा है.

रोड पर काटा बवाल

महिला ने अपने पति पर बेवफाई का आरोप लगाया है. वह वीडियो में कहती नजर आई कि दूसरी औरत रख ली इसने. क्योंकि उसका पति उसे छोड़कर किसी और से प्यार करने लगा. घटना के आसपास मौजूद लोग खड़े होकर यह तमाशा देख रहे थे और फोन में वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. महिला वीडियो में रोती हुई अपने दर्द को बता रही है.

क्या है मामला?

महिला ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से मेरा पति बदल गया है. वो न तो ठीक से बात करता है और न ही घर खर्च के लिए पैसे देता है. अब मुझे पता चला कि उसने किसी और महिला से शादी कर ली है. वह खुलेआम अपनी दूसरी वाइफ के साथ घूम रहा है. पीड़िता ने धोखेबाज पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अब बरेली पुलिस इस मामले पर एक्शन लेकर जांच कर रही है.

क्या बोले यूजर्स?

वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया पर लोग रिएक्शन दे रहे हैं. एक ने कहा, यहां एक पत्नी लाने में मौत आ रही युवाओं को, ये खतरों के खिलाड़ी दो दो रखे हैं. ख़ैर... ये तो होना ही था. दूसरे ने कहा, अब ऐसे मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं कई लोगों ने महिला को न्याय दिलाने की मांग की है.

Viral VideoUP NEWS
अगला लेख