सास और दामाद के बीच अफेयर! जालौन में पति ने पत्नी से लिया बेवफाई का खौफनाक बदला, सिल-बट्टे से मारकर कर दी हत्या

Jalaun Crime News: जालौन में एक आदमी ने अपनी पत्नी को अपने ही दामाद के साथ अवैध संबंध के शक में मार डाला. इसके बाद पुलिस स्टेशन में जाकर सरेंडर कर दिया. रामप्रकाश और उसकी पत्नी सुमन के बीच कथित अफेयर की बात को लेकर झगड़ा हुआ. इसी पर दोनों के बीच बहस बढ़ गई और रामप्रकाश ने सिल-बट्टा उठाया और पत्नी को कुचलकर मार डाला.;

Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 13 May 2025 10:28 AM IST

Jalaun Crime News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की सास दामाद की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही. महिला अपनी बेटी होने वाली पति के साथ ही भाग गई थी. अब जालौन से भी ऐसा ही मामला सामने आया है, यहां पर रहने वाली एक महिला के अपने दामाद के साथ अवैध संबंध थे. उसके पति को जैसे ही पता चला, उसने पत्नी की हत्या कर दी.

जालौन के एक आदमी अपनी पत्नी हत्या की और पुलिस स्टेशन में खुद जाकर सरेंडर कर दिया. आरोपी ने सिल-बट्टा से कुचलकर महिला को मार डाला. उसने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी नेहा की शादी श्यामनगर निवासी हेमंत से हुई है, जो कि घर जमाई बनकर उनके साथ रह रहा है.

दामाद के साथ अवैध संबंध

मृतिका के पति को उसके दामाद के साथ चल रहे अफेयर के बारे में पता चल गया था, जिससे वह काफी गुस्से में था. इस तरह की घटनाएं रिश्तों की मर्यादा और गरिमा पर सवाल उठाती है. सोमवार (12 मई) को जब नेहा और उसका पति हेमंत कहीं बाहर गए थे, तब आरोपी रामप्रकाश और उसकी पत्नी सुमन के बीच कथित अफेयर की बात को लेकर झगड़ा हुआ. इसी पर दोनों के बीच बहस बढ़ गई और रामप्रकाश ने सिल-बट्टा उठाया और पत्नी को कुचलकर मार डाला.

हत्या के बाद आरोपी फरार

पत्नी की हत्या करने के बाद, रामप्रकाश से घर से भाग गया. कुछ देर बाद मृतक महिला का भतीजा वहां पहुंचा तो बुआ को देखर चीखने-चिल्लाने लगा. उसकी आवाज सुनकर पूरी मोहल्ला इकट्ठा हो गया. महिला को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

थाने में किया सरेंडर

रामप्रकाश पुलिस स्टेशन गया और अपनी पत्नी की हत्या की जानकारी पुलिस को दी. उसने सबके सामने अपना गुनाह कबूला. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की जा रही है. उसने पुलिस के सामने अपनी पत्नी और दामाद के अवैध संबंध की बात की. हालांकि उसके दावों में कितनी सच्चाई है यह जांच के बात ही पता चलेगा.

इस मामले पर रामप्रकाश और सुमन के पड़ोसी किशन लाल ने अहम जानकारी दी. किशन ने कहा, उनके बेटे ने सबसे पहले घटना देखी और बताया कि चाची को चाचा ने सिल-बट्टा मार दिया. इसके बाद पड़ोसी सुमन को हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

Similar News