दिल दहला देने वाला मंजर! कुत्ते को ऑटो से बांधकर सड़क पर घसीटता रहा युवक, Video Viral होने पर पुलिस ने की ये कार्रवाई
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक ने एक मासूम कुत्ते को रस्सी से अपने ऑटो-रिक्शा में बांध रखा था और वह तेजी से सड़क पर ऑटो दौड़ा रहा था. इस दौरान कुत्ता सड़क पर कई मीटर तक घसीटता रहा. यह वीडियो राह चलते एक व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया.

दिल्ली NCR के ग्रेटर नोएडा से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो कि डाढा गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. एक युवक ने बेजुबान कुत्ते के साथ ऐसी क्रूरता की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान और गुस्से में है.
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक ने एक मासूम कुत्ते को रस्सी से अपने ऑटो-रिक्शा में बांध रखा था और वह तेजी से सड़क पर ऑटो दौड़ा रहा था. इस दौरान कुत्ता सड़क पर कई मीटर तक घसीटता रहा. यह वीडियो राह चलते एक व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी की पहचान नितिन के रूप में की है, जो डाढा गांव का रहने वाला है. कासना थाना पुलिस ने रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि नितिन के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पूछताछ में नितिन ने बताया कि वह कुत्ते को ऑटो में साथ ले जा रहा था और उसे पता नहीं चला कि कुत्ता ऑटो से गिर गया और घसीटने लगा.
पुलिस ने यह भी पुष्टि की है कि कुत्ता अब सुरक्षित है और उसका इलाज चल रहा है. हालांकि इस घटना के बाद लोग गुस्से से भरे हुए हैं. नोएडा की जानी-मानी पशु अधिकार कार्यकर्ता अनुराधा मिश्रा ने कहा, 'ऐसे मामलों में कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए. इन दिनों पशुओं के खिलाफ क्रूरता की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और कानून को सख्ती से लागू करने की जरूरत है. इस पूरी घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर इंसान इतना निर्दयी कैसे हो सकता है? ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.