दहेज न लाने पर पति ने बनाया अश्लील MMS, फर्जी ID से किया वायरल; दो महीने की शादी में कर दिया महिला का बुरा हाल

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है. गोहन थाना क्षेत्र की एक नवविवाहिता को दहेज के लालच में उसके पति राजा भैया और ससुराल वालों ने इतना प्रताड़ित किया कि वह राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान के सामने फूट-फूटकर रो पड़ी.;

( Image Source:  Create By AI Sora )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक बहुत ही दर्दनाक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नवविवाहित लड़की को दहेज के लालची ससुराल वालों ने इतना प्रताड़ित किया कि वह मजबूरन राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान के सामने पहुंची और अपनी पूरी आपबीती रो-रोकर सुना दी. रोते-रोते उसकी हालत देखकर हर कोई सन्न रह गया. लड़की ने बताया कि उसका पति राजा भैया उसे रोज मारता-पीटता था, दहेज के लिए लगातार ताने मारता था और सबसे हैरान करने वाली बात यह कि पति ने उसका निजी और अश्लील वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस घिनौनी हरकत से लड़की पूरी तरह टूट चुकी है. 

यह दुखद शादी 25 फरवरी 2024 को हुई थी. लड़की जालौन के गोहन थाना क्षेत्र की रहने वाली है और उसकी शादी झांसी जिले के मोंठ कस्बे के महावीरपुरा में रहने वाले राजा भैया पुत्र ओम नारायण के साथ हुई थी।शादी के समय ही ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी. उन्होंने ननद के पति और अन्य रिश्तेदारों के लिए सोने की मोटी-मोटी चेन मांगी. लड़की के पिता इतना महंगा सामान नहीं दे पाए तो ससुराल वाले नाराज हो गए और शादी के कुछ ही दिनों बाद लड़की को ताने मारने, परेशान करने और मारपीट करने लगे. 

सिर्फ दो महीने में हालात बिगड़ गए

शादी के केवल दो महीने बाद यानी 6 अप्रैल 2024 से ही पति ने मारपीट शुरू कर दी. लड़की ने यह बात अपनी बड़ी बहन और पिता को बताई. बड़ी बहन ससुराल पहुंची और किसी तरह मामला शांत कराया, लेकिन यह शांति ज्यादा दिन नहीं टिकी. 30 मई 2024 को फिर से ससुराल वालों ने मिलकर लड़की को बुरी तरह पीटा. डर के मारे वह ऊपरी मंजिल के कमरे में जाकर खुद को बंद कर लिया. लेकिन ससुराल वाले कहां मानने वाले थे! पति राजा भैया और उसके परिवार वाले कमरे की ग्रिल (सुरक्षा जाल) काटने की कोशिश करने लगे ताकि अंदर घुसकर और मार सकें. लड़की ने डरते-डरते यह पूरा वाकया अपने मोबाइल से वीडियो बनाया और पुलिस को भेज दिया. पुलिस तुरंत आई और उसे बचाकर थाने ले गई। वहां कोई समझौता नहीं हुआ तो लड़की अपने मायके चली आई. 

बदले की वायरल किया अश्लील वीडियो 

मायके आने के बाद ससुराल वालों ने और ज्यादा खतरनाक रास्ता अपनाया. उन्होंने राजनीतिक पहुंच का इस्तेमाल करके मोंठ थाने में लड़की, उसके पिता और रिश्तेदारों पर झूठा डकैती का मुकदमा दर्ज करा दिया. सबसे शर्मनाक घटना 18 अगस्त 2025 को हुई. पति ने चालाकी से वीडियो कॉल किया और चोरी-छिपे लड़की का अश्लील MMS बना लिया. फिर एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जैसे ही लड़की को पता चला, उसने तुरंत पुलिस में शिकायत की और वह फर्जी आईडी बंद कराई. सिर्फ इतना ही नहीं ससुराल में खाना-पीना तक बंद कर दिया था. लड़की ने महिला आयोग को बताया कि ससुराल में उसे कई-कई दिन भूखा रखा जाता था. खाना-पीना पूरी तरह बंद कर दिया जाता था. मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से उसे इतना सताया गया कि वह गंभीर अवसाद में चली गई थी.

महिला आयोग ने लिया सख्त एक्शन

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान ने पूरी घटना सुनी तो तुरंत एक्शन लिया. उन्होंने पुलिस को सख्त निर्देश दिए कि लड़की के खिलाफ जो फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं, उनकी तुरंत समीक्षा की जाए और उन्हें रद्द किया जाए. पति और ससुराल वालों पर मारपीट, दहेज प्रताड़ना, अश्लील वीडियो वायरल करने समेत सभी आरोपों में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. लड़की को तुरंत सुरक्षा मुहैया कराई जाए और उसे कानूनी मदद दी जाए. महिला आयोग ने आश्वासन दिया है कि इस मामले की पूरी तरह निष्पक्ष जांच होगी और पीड़िता को पूरा-पूरा न्याय जरूर दिलाया जाएगा. 

Similar News