जालिम ससुराल वालों ने बरसाई बहू पर लाठियां, मदद के लिए चिल्लाती रही पीड़िता; Video Viral

यूपी के देवरिया से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें तीन लोग मिलकर एक महिला पर लाठी बरसाते नजर आ रहे हैं. पीड़िता अपने बचाव के लिए लोगों से मदद मांगती रही लेकिन कोई अभी उसे बचाने के लिए आगे नहीं आया. हालांकि पुलिस ने वीडियो को देखते ही संज्ञान में लिया है और उचित कार्यवाई का आश्वासन दिया है.;

( Image Source:  X )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 1 March 2025 11:34 AM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला के साथ उसके ससुराल वाले कथित तौर पर बुरी तरह से मारपीट कर रहे हैं. इस घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है. जो अब सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित महिला को दो पुरष मिलकर बेरहमी से पीट रहे हैं.

घटना तरकुलवा थाना क्षेत्र के बरई पट्टी गांव की है. दो पुरुषों द्वारा बेहरहमी से पीटती महिला मदद के लिए चीख-पुकार रही है. लेकिन मदद के लिए कोई नहीं आया बल्कि दोनों बेरहम उसे लाठियों से लगातार पीटते रहे. वहीं इस मारपीट में एक महिला भी शामिल रही जो पीड़िता के बालों को पकड़े हुए है और एक आदमी उसपर लाठियां बरसाते जा रहा है.

पति से था विवाद 

बताया जा रहा है कि महिला को पीटने वाले लोग उसके ससुर, देवर और सास थे. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि महिला का अपने पति से विवाद था, जिसके चलते ससुराल वालों ने उस पर हमला किया. क्लिप के अंत में देखा जा सकता है कि हमले से खुद को बचाने की कोशिश में महिला, उसका देवर और सास खाई में गिर गए. लेकिन, उसके ससुर उसे पीटते रहे.

पुलिस ने लिया एक्शन 

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है. तरकुलवा थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. देवरिया पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Similar News