Begin typing your search...

'पहले मुझे पीटा, फिर कमरे में बंद कर दिया...', IITian Baba के साथ टीवी डिबेट में मारपीट, थाने के बाहर धरने पर बैठे

ITian Baba Abhey Singh: आईआईटियन बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह के साथ मारपीट का मामला सामना आया है. एक टीवी डिबेट के दौरान उनके साथ मारपीट हुई. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर मामले की जानकारी दी. यह घटना नोएडा के सेक्टर 26 में हुई.

पहले मुझे पीटा, फिर कमरे में बंद कर दिया..., IITian Baba के साथ टीवी डिबेट में मारपीट, थाने के बाहर धरने पर बैठे
X

IITian Baba Abhey Singh: आईआईटियन बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह के साथ मारपीट का मामला सामना आया है. एक टीवी डिबेट के दौरान उनके साथ मारपीट हुई. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर मामले की जानकारी दी. यह घटना नोएडा के सेक्टर 26 में हुई.

बताया जाता है कि बाबा को एक निजी चैनल ने टीवी डिबेट में शामिल होने के लिए बुलाया था. यहीं पर उनके साथ मारपीटट की घटना हुई. वे सेक्टर 26 थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. हालांकि, बाद में पुलिस ने उन्हें किसी तरह समझा-बुझाकर वहां से वापस भेजा.

'भगवाधारी लोगों ने आकर न्यूजरूम में की मारपीट'

आईआईटियन बाबा ने कहा कि पहले मुझे पीटा. उसके बाद कमरे में बंद कर दिया. उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि कुछ भगवाधारी लोगों ने न्यूजरूम में आकर उनके साथ मारपीट की. एक शख्स ने उन पर डंडे से भी हमला किया. बाद में उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया. किसी तरह से बचकर वे बाहर निकले.

'मैं बिल्कुल ठीक हूं'

आईआईटियन बाबा ने एफआईआर की कॉपी शेयर करते हुए कहा- मीडिया और सनातन के असुरों ने जो किया, वो आप सब ने लाइव में देखा. पुलिस स्टेशन में शिकायत कर दी है. बाकी महादेव देख लेंगे. कोई टेंशन न करें. मैं बिल्कुल ठीक हूं.

UP NEWS
अगला लेख