Begin typing your search...

मथुरा में चंद्रशेखर के काफिले पर किसने किया हमला? कई पुलिसकर्मी घायल

यूपी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर के काफिले पर हमला होने का मामला सामने आया है. यह घटना मथुरा के भगत नगरिया गांव में हुई. हालांकि, इस घटना में चंद्रशेखर बाल-बाल बचे हैं. उन्होंने घटना के बाद पुलिस को जमकर सुनाया. चंद्रशेखर ने कहा कि अगर उन्हें कुछ हो जाता तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता. क्या यही सुरक्षा व्यवस्था है?

मथुरा में चंद्रशेखर के काफिले पर किसने किया हमला? कई पुलिसकर्मी घायल
X
( Image Source:  X )

Mathura News: यूपी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर के काफिले पर हमला होने का मामला सामने आया है. यह घटना मथुरा के भगत नगरिया गांव में हुई. हालांकि, इस घटना में चंद्रशेखर बाल-बाल बचे हैं.

बता दें कि पथराव में कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं. उनके सिर से खून निकल रहा है. चंद्रशेखर उस समय करनाव गांव से भगतिया नगला जा रहे थे. घटना के बाद चंद्रशेखऱ काफी गुस्से में दिखाई दिए. उनकी पुलिस वालों से नोकझोंक भी हुई.

'मेरा मजाक उड़ाया जा रहा है'

चंद्रशेखर पुलिस पर जमकर भड़के. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कुछ हो जाता तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता. उन्होंने सवाल किया कि क्या यही सुरक्षा है. मेरी जान इतनी सस्ती नहीं है. मेरा मजाक उड़ाया जा रहा है. यह अच्छा नहीं है.

'बड़े नेताओं के मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला'

बता दें कि चंद्रशेखर मथुरा में उन दो सगी बहनों से मिलने पहुंचे थे, जिनकी की शादी टूट गई है. पीड़ितों से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि दो दलित बेटियों के साथ इतनी बड़ी घटना हुई, लेकिन बड़े नेताओं के मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला. शायद इस वजह से उन्होंने कुछ नहीं बोला, क्योंकि आरोपी भी एक खास जाति से हैं. मगर जो गलत है, वह गलत है. मैं पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं. चंद्रशेखर से पहले बीजेपी विधायक असीम अरुण भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच चुके हैं, लेकिन अभी तक सपा का कोई नेता नहीं आया है.

चंद्रशेखर की एक झलक पाने को बेताब दिखे लोग

बता दें कि चंद्रशेखर करनावल गांव में पीड़ित परिवार के साथ करीब एक घंटे तक रहे. इस दौरान उन्होंने दोनों लड़कियों से बातचीत भी की और उन्हें सांत्वना दी. इस दौरान चंद्रशेखर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोग छतों से चंद्रशेखर की एक झलक पाने के लिए लालायित दिखे.

चंद्रशेखर ने की पीड़ितों को 25-25 लाख का मुआवजा देने की मांग

आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर ने मथुरा जिला प्रशासन से पीड़ितों को 25-25 लाख का मुआवजा देने की मांग की. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि दोनों लड़कियों के लिए 5 एकड़ जमीन का पट्टा भी मिलना चाहिए. चंद्रशेखर ने सरकार पर मामले में लीपापोती करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार ने पीड़ितों को महज 1-1 लाख रुपये दिए. ये क्या है.

21 फरवरी का है मामला

बता दें कि रिफाइनरी थाना क्षेत्र के करनावल गांव में दो सगी बहनों की शादी राजस्थान के डींग जिले के खेड़ा ब्राह्मण गांव के रहने वाले लड़कों से तय हुई. बारात 21 फरवरी को आई. सात फेरों की तैयारियां की जा रहीं थीं. दोनों लड़कियां सजने के लिए ब्यूटी पॉर्लर आई हुई थीं. जब वे वापस जा रहे थे तो उनका एक बाइक सवाल से साइड न देने को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ा कि बाइक सवार ने दुल्हनों के फूफा के साथ मारपीट की और दुल्हनों पर कीचड़ फेंका.

छह आरोपियों को भेजा गया जेल

बाइक सवार दुल्हनों के गहने लूटकर फरार हो गए. फूफा किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचे. घरवालों ने जब दुल्हनों की हालात देखी तो वे आश्चर्यचकित रह गए. इसी दौरान बाइक सवार बारात में पहुंच गए और दूल्हे के घरवालों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने दूल्हे का सिर भी फोड़ दिया. दो घंटे तक वे उपद्रव मचाते रहे. इससे नाराज दूल्हा पक्ष बारात लेकर वापस चला गया. मामले में 15 उपद्रवियों के खिलाफ एफआईआर लिखी है, जिसमें 6 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

UP NEWS
अगला लेख