डेढ़ साल से बेटी को खोज रही थी मां, निकाह, तलाक और हलाला के बीच गड्ढे में दफन मिली लाश; जानें पूरा मामला

मामले की शुरुआत तब हुई जब बिजनौर के थाना हीमपुर दीपा इलाके के सब्दलपुर रेहरा गांव की असमा नाम की महिला 26 मार्च को शिकायत दर्ज कराइ. जहां उसने बताया कि पांच साल पहले उसकी बेटी आशिफ़ा ने बास्टा के रहने वाले कामिल से कोर्ट मैरिज की थी.;

( Image Source:  Create By AI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 2 Nov 2025 2:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से दो भाइयों को एक महिला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह मामला न सिर्फ पेचीदा है बल्कि हैरान कर देने वाला भी है. जब एक मां की अपनी बेटी से सवा साल तक बात नहीं हुई उसे मजबूरन अपनी बेटी का पता लगाने के लिए पुलिस से मदद मांगी. लेकिन जिस बेटी की तलाश में मां में भटक रही थी उसे यह तक नहीं पता था कि कुछ सालों पहले उसकी बेटी को उसके पति ने मौत की नींद सुला दी है.

इस सारे मामले की शुरुआत तब हुई जब बिजनौर के थाना हीमपुर दीपा इलाके के सब्दलपुर रेहरा गांव की असमा नाम की महिला 26 मार्च को शिकायत दर्ज कराई. जहां उसने बताया कि पांच साल पहले उसकी बेटी आशिफा ने बास्टा के रहने वाले कामिल से कोर्ट मैरिज की थी. जिससे मृतक का परिवार नाराज था. खासतौर से पिता और भाई, लेकिन मां ने अपने दिल को समझाते हुए बेटी के इस कदम के लिए उसे माफ कर दिया और फ़ोन के सम्पर्क में बनी रही. असमा ने बताया कि वह छुप छुपकर अपनी बेटी से मिल भी लिया करती थी. 

डेढ़ साल से न मुलाकात न बातचीत 

लेकिन असमा की परेशानी तब बढ़नी शुरू हुई जब पिछले 2023 यानी सवा साल से अपने बेटी आशिका से न तो मिली न ही उससे बात हुई. जब वह बेटी के ससुराल जाती तो उसे यह बताया जाता कि आशिफा रिश्तेदारी में गई है. हालांकि उसका बच्चा उसी घर में रहता, ऐसा कई बार हुआ जब असमा बेटी आशिफा से मिलने में असफल रही. धीरे-धीरे उसे कामिल, उसके भाई आदिल,चाची चंदानी और बहनों शब्बो, सादमा और सायरा पर शक होने लगा कि उसकी बेटी के साथ कुछ तो हुआ है जो ये लोग मिलकर छुपा रहे हैं. बेटी से किसी तरह का सम्पर्क न होने से उसने कामिल और उसके घरवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. 

पति के भाई के साथ हलाला 

जब पुलिसवालों ने कामिल को हिरासत में लिया और आशिफा के बारें पूछताछ की तो उसने जवाब में कहा कि उसले दो साल पहले ही उसे तीन तलाक दे दिया था. इसके बाद आशिफा का कामिल के भाई आदिल के साथ हलाला हुआ और तब से वह उससे निकाह कर के उसके साथ रहने लगी. कामिल ने अपने बयान में कहा कि जब से वह उसके भाई आदिल के साथ हलाला में गई है उसे उसके बारें में कुछ नहीं पता. 

झूठ बोलते रहे बेटी के ससुराल वाले 

आशिका को लेकर उसकी मां का शक था कि कामिल और उसके परिवार ने उसे कहीं गुम कर दिया है या कहीं बेच दिया. आशिका की तलाश में पुलिस आदिल के पास पहुंची. लेकिन यहां असमा को उम्मीद से विपरीत ही जवाब मिला जब उसने दावा किया कि आशिका उसके साथ नहीं रहती, उसका कहीं चक्कर चल रहा है और वह भाग गई है. लेकिन आदिल के इस बयान पर न तो आशिफा की मां को विश्वास हुआ न ही पुलिस को. फिर उसे सख्ती से पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया. जहां उसने ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर पुलिसवाले चौंक गए.

आदिल को होने लगा था शक 

आदिल ने बताया कि आशिफा और कामिल ने कोर्ट मैरिज की थी कुछ ही सालों में दोनों की नोकझोंक शुरू हो गई और कामिल अपनी पत्नी से परेशान हो गया. वहीं आशिफा के पास अपने मायके जाने का कोई विकल्प नहीं था इसलिए कामिल ने उसे तीन तलाक दिया और हलाला के तहत आदिल ने उससे शादी कर ली. जिसके बाद आशिफा, कामिल के भाई आदिल की बीवी बनकर रहने लगी. हालांकि आदिल बाहर काम करता था. इस बीच उसे ऐसा शक होने लगा कि आशिफा फ़ोन पर कहीं और बात करती हैं.

दोनों भाई ने मिलकर घोंटा गला 

आदिल को शक का था कि आशिफा उसके पीठ पीछे कहीं और चक्कर चला रही है. उसके मुताबिक, उसने आशिफा को कई बार समझाने की कोशिश की जब वह नहीं समझी तो आदिल, कामिल और उसकी चाची चांदनी ने मिलकर उसका गला घोंट दिया. 21 नंवम्बर २०२३ को हत्या की वारदात को अंजाम दिया, फिर शव को नाईवाला से हल्लूपुरा के बीच एक कूड़े के ढेर में दफना दिया. हालांकि आरोपी को उस जगह ले जाया गया जहां उन्होंने मिलकर आशिफा को दफनाया था. खुदाई करने पर वहां सिर्फ हड्डियां बरामद हुई. जिसके बाद पुलिस डीएनए जाँच कर रही है. 

Similar News