नवरात्रि से एक दिन पहले आए पीरियड, पूजा न कर पाने के चलते महिला ने उठाया ये खौफनाक कदम
झांसी की रहने वाली एक महिला ने नवरात्रि में पीरियड्स होने के कारण खुद की जान ले ली. वह इस बात को लेकर बेहद परेशान थी कि आखिर इतने दिनों तक पूजा-पाठ कौन करेगा. पति के समझाने के बावजूद भी वह नहीं मानी और आखिरकार उसने जहर खाकर मरने का फैसला लिया.

सोचिए भला कि क्या कोई महिला पीरियड्स के कारण पूजा न करने के चलते आत्महत्या कर सकती है? यह सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह सच है. दरअसल मान्यता है कि महिलाओं को इन दिनों पूजा नहीं करनी चाहिए. साथ ही, मंदिर भी नहीं जाना चाहिए, क्योंकि इस दौरान वह अशुद्ध होती हैं.
उत्तर प्रदेश के झांसी की रहने वाली प्रियांशा सोनी चैत्र नवरात्रि की तैयारी में जुट गई थी. जहां उसने यह त्यौहार शुरू होने से एक दिन पहले अपने पति से सारा सामान मंगवा लिया था. लेकिन फिर प्रियांशा को पीरियड हो गए. इसके चलते वह नौ दिन तक न ही व्रत रख पाई और न ही मां दुर्गा की पूजा कर पाई. ऐसे में प्रियांशा परेशान हो गई और उसने कथित तौर पर जहर खाकर सुसाइड कर लिया.
साल भर से कर रही थी नवरात्रि का इंतजार
इस मामले में प्रियांशा के पति मुकेश सोनी ने बताया कि वह एक वह नवरात्रि के लिए बेहद खुश थी, लेकिन जब यह त्यौहार आया, तो उसे पीरिड्स हो गए. इसके कारण वह कुछ भी नहीं कर पाई. ऐसे में उसे चिंता सताने लगी कि आखिर इतने दिनों तक घर में पूजा करेगा. इस पर जब मैंने उसे परेशान होते देखा, तो समझाया की यह नॉर्मल है, लेकिन उसके दिमाग में यह बात घूमती रही.
पति के समझाने पर भी नहीं मानी
इतना ही नहीं, मैंने उसे कहा कि मैं उसकी जगह पूजा पाठ कर दूंगा, लेकिन वह नहीं मानी. इसके बाद में ऑफिस चला गया और वह रोने लगी. ऐसे में मैंने उसे समझाने के लिए घर आया, लेकिन जब मैं वापस ऑफिस गया, तो उसने जहर खा लिया था और उसे अस्पताल ले जाया गया.
दोबारा बिगड़ी तबियत
मुकेश ने बताया कि जब वह अस्पताल पहुंचा, तो प्रियांशा ने उनसे कहा कि मैंने बहुत बड़ी गलती की है. जहां कुछ देर बाद उसे प्रियांशा को डिस्चार्ज कर दिया गया. ऐसे में मुकेश ने उसे अपने माता-पिता से यह सोचकर मिलवाया कि उसे अच्छा लगेगा, लेकिन उसकी दोबारा हालत बिगड़ने लगी और उसे फिर से भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.