नए साल पर मिर्जापुर में हिट एंड रन केस! 'पुलिस' लिखी कार ने युवक को 10 KM तक घसीटा, हाथ कटकर अलग-पैर की बची सिर्फ हड्डियां

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में नए साल के जश्न के बीच एक दिल दहला देने वाला हिट एंड रन मामला सामने आया है. यहां एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मारने के बाद करीब 10 किलोमीटर तक घसीटते हुए मौत के घाट उतार दिया. इस भयावह हादसे में युवक का एक हाथ कटकर अलग हो गया, जबकि उसके पैर में केवल हड्डियां ही बचीं. सड़क पर खून और मांस के लोथड़े बिखरे पड़े थे, जिसने घटनास्थल पर मौजूद लोगों को दहशत में डाल दिया.;

( Image Source:  Sora_ AI )

Mirzapur Hit and Run case: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में नए साल के जश्न के बीच एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां एक कार ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी और फिर उसे 10 किलोमीटर तक घसीटा. भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में युवक का एक हाथ कटकर अलग हो गया, जबकि पैर में सिर्फ हड्डियां बचीं. युवक का आधा शरीर भी गायब हो गया. सड़क पर खून और मांस के लोथड़े पड़े दिखाई दिए.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

बताया जाता है कि यह दिल दहला देने वाला हादसा समाज सेवी नीरज पांडेय के कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान हुआ, जब एक बेकाबू कार 300 लोगों की भीड़ वाले कार्यक्रम स्थल में घुस आई. युवक को बुरी तरह कुचलने के बाद कार भी आगे जाकर पलट गई. इस हादसे में कुल 10 लोग घायल बताए जाते हैं.



कार का ड्राइवर मौके से फरार

रिपोर्ट के मुताबिक, कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. हादसा गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास अदलहाट थाना क्षेत्र के भुइली गांव के नजदीक हुआ. जिस कार से हादसा हुआ, उस पर 'पुलिस' लिखा हुआ था.


मृतक युवक की हुई पहचान

जिस युवक की मौत हुई, उसकी पहचान चंदौली जिले के चकिया गणेशपुरके रहने वाले 25 साल के अनिल के रूप में हुई है. हादसे के समय वह अपनी 35 साल की बहन को स्कूटी से नौडीवा शेरवा में स्थित उसके ससुराल छोड़ने जा रहा था.


पुलिस जांच में जुटी, CCTV खंगाले जा रहे

घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.


बहन ने बताया- पुलिस की तरह हुड़ी पहने हुआ था कार चालक

मृतक युवक की बहन ने बताया कि कार चालक पुलिस की तरह हुड़ी पहने हुआ था. अगर वह मेरे सामने आता है तो मैं उसे पहचान लूंगी. कार का नंबर UP32HC3094 है, जो लखनऊ की है.

Similar News