दादी, पापा ने मम्मी को मार डाला... मुरादाबाद में 4 साल की बच्ची ने VIDEO कॉल पर दिखाई मां की लाश

Moradabad Police: यूपी के मुरादाबाद में चार साल की बच्ची ने अपने पिता पर उसकी मां की हत्या का आरोप लगाया. बच्ची ने दादी तो वीडियो कॉल कर मां की लटकी हुई लाश दिखाई और कहा पापा ने मां को मार दिया. वह कुछ बोल नहीं रही है. इस खबर ने इलाके में दहशत फैला दी है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.;

( Image Source:  canva )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 7 Feb 2025 3:47 PM IST

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर बुधवार रात कथित एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. उनकी 4 साल की बेटी ने अपनी दादी को वीडियो कॉल पर मां की लाश दिखाई और कहा कि पापा ने अपनी को मार दिया. यह घटना बुद्धि विहार कॉलोनी में घटी है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मुरादाबाद में रहने वाली एक बच्ची ने वीडियो पर अपनी दादी से कहा कि "पापा ने मां को फांसी पर लटका दिया है. वह कोई रिएक्शन नहीं दे रही हैं." इस दौरान बच्ची ने दादा को अपनी मां का लटका हुआ शव भी दिखाया. इस मामले का खुलासा होते ही इलाके में दहशत फैल गई है.

बेटी ने पिता पर लगाया आरोप

रिपोर्ट में बताया गया कि वीडियो पर पोती की बात सुनकर दादा चौंक गईं. इसके बाद दादी ने तुरंत पुलिस और परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दी. लड़की के पिता रोहित कुमार, जो गाजियाबाद के मोदीनगर में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, को गुरुवार को भोर से पहले हिरासत में ले लिया गया. मृतक महिला का नाम रूबी रानी (35 वर्ष) है वह प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाती थी.

परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

रूबी रानी के परिवार ने रोहित पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. रूबी रानी ने 2019 में रोहित कुमार से शादी की थी. वे अपनी बेटी के साथ मुरादाबाद में किराए के मकान में रह रहे थे. पीड़ित परिवार ने दावा किया कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है, जिसे आत्महत्या जैसा दिखाया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि रोहित उनकी बेटी पर पैसों के लिए दबाव बना रहा था, जिससे लेकर दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती थी. घटना के दिन रोहित ने रानी के अकाउंट से 50,000 रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर किए थे.

रोहित पत्नी पर करता था अत्याचार

पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसने अपनी पत्नी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. परिवार का कहना है कि यह हत्या है लेकिन पुलिस आत्महत्या की संभावना पर भी विचार कर रही है. एसपी रणविजय सिंह ने कहा, "रोहित को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. उसका फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त कर लिए गए हैं.

Similar News