VIDEO: महाकुंभ में एक और हादसा, 20 से अधिक टेंट जलकर खाक; 3 सिलेंडर फटे
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान सेक्टर 18 में आग लगने की घटना सामने आई है. यह आग शंकराचार्य मार्ग के पास लगी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. राहत और बचाव कार्य जारी है

Mahakumbh Fire News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान सेक्टर 18 में आग लगने की घटना सामने आई है. यह आग शंकराचार्य मार्ग के पास लगी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. राहत और बचाव कार्य जारी है, और प्रशासन मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा हुआ है.
दरअसल इस शिविर में महाराज कॉटेज लगे थे. जिसमें ऐसी लगाए गए थे. एसी का गैस सिलेंडर फटने से आग लगने की घटना बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, 3 सिलेंडर फटने की खबर है तो वहीं 20 टेंट जलकर राख हो गए हैं.
आग लगने कारणों की होगी जांच
महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 18, शंकराचार्य मार्ग पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है, एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. कोई जनहानि नहीं हुई है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
इससे पहले 30 जनवरी को महाकुंभ के सेक्टर-22 में भी कई पंडालों में आग लग गई थी. इस आग में 15 टेंट जलकर खाक हो गए थे. बता दें कि इससे पहले भी आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. महाकुंभ मेले के सेक्टर 2 में दो कारों में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया था. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था और समय रहते फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पा लिया था.
खबर अपडेट की जा रही है...