झूले से फिसली लड़की हवा में लटकी! फिर ऐसे बचाई गई जान, देखें खौफनाक VIDEO

Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के रकेटी गांव में रहे झोल्हू बाबा मेले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां झूले का आनंद लेते समय एक बच्ची ऊंचाई पर फिसल गई. झूला के संचालक आरिफ ने बताया कि वह लोगों को झूले पर एक-एक करके बैठा रहा था, तभी सेमरा बाजार के 3 युवक आए और उसे पीटने लगे. झगड़ा बढ़ गया और अचानक झूला चलने लगा.;

( Image Source:  @gharkekalesh )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 6 Dec 2024 2:22 PM IST

Lakhimpur Kheri: झूला झुलना कई बार हादसे की वजह से खतरनाक साबित हो जाता है. एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के रकेटी गांव से सामने आया है, जहां झोल्हू बाबा मेले में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. यहां एक बच्ची की जान जाते-जाते बच गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग शेयर भी कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार लड़की झूला झुलते हुए करीब 60 फुट की ऊंचाई पर गई, जहां उसका संतुलन बिगड़ गया और वह फिसल गई. हालांकि, उसने वहां झूले से बाहर रॉड को पकड़ लिया. इस दौरान झूले वाले ने सूझबूझ दिखाई और झूले की स्पीड को कम किया. बच्ची पूरी तरह से डर चुकी थी, लेकिन वह हिम्मत नहीं हारी और रॉड को पकड़ी रही. फिर उसे धीरे-धीरे झूला को नीचे लाकर उतारा गया. फिलहाल, बच्ची की हालत ठीक है.

झगड़ा बना हादसे की वजह

झूला के संचालक आरिफ ने बताया कि वह लोगों को झूले पर एक-एक करके बैठा रहा था, तभी सेमरा बाजार के 3 युवक आए और उसे पीटने लगे. झगड़ा बढ़ गया और अचानक झूला चलने लगा. अचानक झूला के आगे बढ़ने से बच्ची का संतुलन बिगड़ गया और वह फिसल गई. ये देखते हुए आरिफ ने आनन-फानन में झूला को रोका और धीरे-धीरे बच्ची को सही-सलामत उतारा.

तीनों लड़के हुए गिरफ्तार

SDM राजीव निगम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए झूले को बंद करवाया और मामले में  कार्रवाई के निर्देश दिया है. हालांकि, बच्ची उतरकर चली गई. इसलिए उसकी पहचान नहीं हो पाई है. मामले झगड़ा करने वाले तीन युवकों को हिरासत में ले लिया गया है. SDM ने बताया कि बच्ची सुरक्षित है. मामले में कार्रवाई की जाएगी. SDM ने कहा कि संचालकों के पास मेले में विशाल फेरिस व्हील चलाने की अनुमति नहीं थी. जांच में पता चला कि बिनी परमिशन के ही झूला चलाया जा रहा था.

Similar News