बाहर से खाना ऑर्डर करने वाले सावधान! कहीं आप भी तो नहीं खा चुके थूक लगी तंदूरी रोटी; Viral Video पर मचा बवाल
गाजियाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने स्थानीय लोगों में आक्रोश और सोशल मीडिया पर भारी हलचल मचा दी है. आरोप है कि एक व्यक्ति ने तंदूर बनाते समय उस पर थूकने की शर्मनाक हरकत की, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.;
गाजियाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने स्थानीय लोगों में आक्रोश और सोशल मीडिया पर भारी हलचल मचा दी है. आरोप है कि एक व्यक्ति ने तंदूर बनाते समय उस पर थूकने की शर्मनाक हरकत की, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
घटना ने फिर एक बार खाने की सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक लगातार हर तंदूर पर थूकता है और फिर उसे सेंकने के लिए डालता है, जिससे स्थानीय लोग और सोशल मीडिया यूजर्स दोनों ही हैरान और नाराज हैं.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार यह घटना 8 जनवरी को थाना मधुबन बापूधाम के चौकी वर्धमान क्षेत्र में सामने आई. वीडियो मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच की. वीडियो में यह स्पष्ट था कि दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति द्वारा तंदूर पर थूकने की हरकत की गई. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी जावेद अंसारी को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी.
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
यह कोई पहली घटना नहीं है, जब खाने के आइटम्स पर थूकने के मामले सामने आए हों. इससे पहले भी रोटी, तंदूर और फलों सहित अन्य खाने की चीजों पर थूकने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं. ऐसी घटनाएं न केवल घिनौनी मानसिकता को उजागर करती हैं, बल्कि खाने की सुरक्षा और उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य पर भी गंभीर सवाल उठाती हैं.
सोशल मीडिया पर भड़के लोग
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा 'ये लोग जानबूझकर ऐसा करते हैं? क्योंकि ऐसे कई मामले पहले भी आ चुके है,, गिरफ्तारी भी हो चुकी है, फिर भी यह खुलेआम कर रहे हैं.. इसे पता है, की कोई ना कोई वीडियो बना सकता है, देख सकता है.'
दूसरे यूजर ने लिखा 'कमाल है इन हैवानों की इतनी सारी वीडियो आ चुकी हैं फिर भी यह सरेआम ऐसी घिनौनी हरकतें करते हैं तो सोचो छुप कर कितना कुछ करते होंगे. बताओ ऐसे लोगों से नफरत ना करें तो क्या करें.'