आहा टमाटर बड़े मजेदार वाली प्ले स्कूल टीचर की क्यों हो रही सोशल पर चर्चा? फिटनेस और खूबसूरती पर फिदा हुए यूजर्स
गाजियाबाद की प्ले स्कूल टीचर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर चांदनी भाटी ने छोटे बच्चों को पढ़ाने के तरीकों में एक नया आयाम जोड़ दिया है. उनका नाम 2024 में वायरल हुए एक वीडियो के बाद चर्चित हुआ, उस वीडियो में चांदनी बच्चों को आहा टमाटर बड़े मजेदार गाने पर डांस करवा रही थी. अब एक बार फिर से चांदनी की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.;
गाजियाबाद की प्ले स्कूल टीचर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर चांदनी भाटी ने छोटे बच्चों को पढ़ाने के तरीकों में एक नया आयाम जोड़ दिया है. उनका नाम 2024 में वायरल हुए एक वीडियो के बाद चर्चित हुआ, उस वीडियो में चांदनी बच्चों को आहा टमाटर बड़े मजेदार गाने पर डांस करवा रही थी.
चांदनी अक्सर बच्चों को डांस के जरिए पढ़ाती दिखती हैं. चांदनी का यह पढ़ाने का अनोखा तरीका बच्चों और अभिभावकों दोनों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है. सोशल मीडिया पर चांदनी के इस तरह के काफी वीडियो हैं. बच्चे भी काफी मजे से उनके इस तरीके से पढ़ते दिखते हैं.
मोटिवेशनल कंटेंट से लोग प्रेरित
चांदनी न केवल अपने क्लासरूम में बच्चों को पढ़ाने के लिए क्रिएटिव और मजेदार तरीकों का इस्तेमाल करती हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपने शिक्षण और मोटिवेशनल कंटेंट से लोगों को प्रेरित करती हैं. उनका मानना है कि सीखने की प्रक्रिया को बच्चों के लिए इंटरएक्टिव और एंगेजिंग बनाना चाहिए.
बच्चों को सिखाने का अनोखा तरीका
चांदनी भाटी अपने बच्चों को बोरिंग तरीके से पढ़ाने के बजाय मस्ती, डांस, म्यूजिक और ड्रामेटिक स्टोरीटेलिंग का सहारा लेती हैं. उनके क्लासरूम में हर एक्टिविटी बच्चों की कल्पना और रचनात्मकता को बढ़ावा देती है. बच्चों के लिए यह सीखने का एक मजेदार अनुभव बन जाता है. इसके अलावा चांदनी अपनी फिटनेस का भी काफी ध्यान रखती हैं.
सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर चांदनी
सोशल मीडिया पर चांदनी भाटी की काफी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर 319k लोग उनको फॉलो करते हैं. चांदनी इंस्टाग्राम पर अपने क्लासरूम एक्टिविटीज, डांस सेशन्स और मोटिवेशनल वीडियो शेयर करती हैं.
उनके फॉलोअर्स उनकी क्रिएटिविटी और बच्चों को पढ़ाने के अनूठे अंदाज को काफी पसंद करते हैं. अभिभावक और सोशल मीडिया यूजर्स चांदनी के इस तरीके की तारीफ कर रहे हैं.