सुल्तानपुर में गुंडाराज? अपहरण के 24 घंटे बाद मिली युवक की लाश, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में 6 दिसंबर 2025 की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. करीब 28-30 साल के युवक अरुण यादव का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया. अपहरण का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जो आज सुबह से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि 4-5 लोग अरुण को बुरी तरह पीटते हैं, फिर घसीटकर एक सफेद रंग की कार में ठूंस देते हैं और फरार हो जाते हैं.;
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया है। मात्र 24 घंटे के अंदर एक जवान लड़के का अपहरण हुआ और फिर उसकी लाश मिल गई। मरने वाले का नाम है अरुण यादव। उनकी उम्र करीब 28-30 साल बताई जा रही है। अरुण सुल्तानपुर शहर के रहने वाले थे और परिवार में सबकी उम्मीद थे. 6 दिसंबर की शाम करीब 6:30 बजे की बात है. अरुण किसी काम से घर लौट रहे थे.
तभी एक सुनसान सड़क पर चार-पांच लोग अचानक उन पर टूट पड़े। पहले तो जोर-जोर से मारपीट की, फिर जब अरुण ने बचने की कोशिश की तो उन्हें घसीटते हुए एक सफेद रंग की कार में ठूंस दिया. पूरी घटना पास में लगे एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. यह छोटा सा वीडियो आज सुबह से सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. लोग इसे देखकर गुस्से में हैं और पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं.
रात भर पुलिस ढूंढ़ती रही, सुबह लाश मिली
अपहरण की खबर जैसे ही परिवार को लगी, उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया. सुल्तानपुर के कोतवाली, कुडे़वार, दोस्तपुर, लम्भुआ समेत कई थानों की पुलिस रात भर गाड़ियां दौड़ाती रही. सड़कों पर चेकिंग हुई, गाँव-गाँव में छापे मारे गए, लेकिन अरुण का कोई पता नहीं चला. फिर आज सुबह करीब 7 बजे दर्दनाक खबर आई अरुण यादव का शव जिले के एक सुनसान इलाके में मिला. शव को देखकर परिजन बदहवास हो गए. गले और सिर पर गहरे जख्म थे, जिससे साफ लग रहा था कि बहुत बेरहमी से हत्या की गई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुरानी रंजिश या कुछ और?
अभी कुछ भी साफ नहींपरिवार वालों का कहना है कि अरुण का किसी से कोई बड़ा झगड़ा नहीं था, लेकिन कुछ लोग पहले भी उन्हें धमकी दे चुके थे. कोई जमीन का विवाद बता रहा है, कोई पुरानी दुश्मनी. पुलिस अभी सभी पहलुओं की जाँच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज से जिस सफेद कार में अरुण को ले जाया गया, उसकी तलाश तेज कर दी गई है. कुछ लोग कह रहे हैं कि कार का नंबर प्लेट धुंधला है, लेकिन पुलिस के पास तकनीक है, जल्दी ही पता चल जाएगा.
पुलिस का क्या कहना है?
सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) डॉ. विपिन मिश्रा ने बताया कि मामला बहुत गंभीर है. अपहरण और हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कई टीमें बना दी गई हैं दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया गया है, उनसे पूछताछ चल रही है. SP ने कहा, '24-48 घंटे में हम अपराधियों को पकड़ लेंगे किसी को बख्शा नहीं जाएगा.'
सोशल मीडिया पर लोगों में गुस्सा
वीडियो देखने के बाद लोग बहुत गुस्से में हैं. ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप पर हजारों लोग लिख रहे हैं, 'यूपी में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची', 'दिनदहाड़े अपहरण हो रहा है, पुलिस सो रही है', 'मुख्यमंत्री जी जागो.' कई लोग योगी आदित्यनाथ, UP पुलिस और सुल्तानपुर पुलिस को टैग करके तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.