Begin typing your search...

मोदीनगर में मां की बेरहमी से हत्या, बेटे ने दरांती से रेता गला, खून से लथपथ शव देख पुलिस भी सन्न

गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र की जनता कॉलोनी में शनिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया. 65 वर्षीय मधु देवी की उनके अपने बेटे राहुल शर्मा ने दरांती से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि हत्या करने के तुरंत बाद राहुल खुद मोदीनगर पुलिस थाने पहुंच गया और बोला- मैंने अपनी मां को मार डाला है.'

मोदीनगर में मां की बेरहमी से हत्या, बेटे ने दरांती से रेता गला, खून से लथपथ शव देख पुलिस भी सन्न
X
( Image Source:  Create By AI Sora )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 7 Dec 2025 12:30 PM

उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में शनिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना हो गई। जनता कॉलोनी में रहने वाले एक 65 साल की बुजुर्ग मां मधु देवी की उनके अपने बेटे राहुल शर्मा ने बेरहमी से हत्या कर दी. राहुल ने घर में रखी दरांती से अपनी मां का गला रेत दिया. इतना खौफनाक कांड करने के बाद भी राहुल के अंदर ज़रा भी डर नहीं था. वह सीधा मोदीनगर थाने पहुंच गया और पुलिस वालों से बोला, 'मैंने अपनी मां को मार दी है.'

पुलिस को जब यह बात पता चली तो सब हैरान रह गए. फौरन पुलिस की टीम राहुल को साथ लेकर उसके घर पहुंची. घर के अंदर का मंजर देखकर तो पुलिस वाले भी सन्न रह गए. कमरे में मधु देवी का शव खून से लथपथ पड़ा था. गला इतनी बुरी तरह कटा हुआ था कि कोई भी उसे देखकर सहम जाए पास ही खून से सनी दरांती भी पड़ी थी, जिससे राहुल ने यह जघन्य अपराध किया था.

अक्सर होते थे छोटे-मोठे झगड़ें

आस-पास के लोग भी इस खबर से सदमे में हैं. मोहल्ले में दहशत का माहौल है कोई सोच भी नहीं सकता था कि कोई बेटा अपनी मां के साथ इतना भयानक व्यवहार कर सकता है. पड़ोसियों ने बताया कि मधु देवी और राहुल के बीच पहले भी छोटे-मोटे झगड़े होते रहते थे, लेकिन किसी को अंदाज़ा नहीं था कि बात इतनी आगे बढ़ जाएगी. पुलिस ने राहुल को तुरंत हिरासत में ले लिया है और उससे लगातार पूछताछ कर रही है. शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्या की सबसे बड़ी वजह पारिवारिक कलह और आपसी मनमुटाव था, फिर भी पुलिस हर कोण से मामले की तहकीकात कर रही है ताकि सारी सच्चाई सामने आ सके.

आरोपी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

मधु देवी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो जाएगा कि हत्या ठीक किस समय हुई और अन्य जरूरी बातें क्या हैं. हत्या में इस्तेमाल हुई दरांती को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस ने मोहल्ले में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है ताकि कोई अफवाह या दूसरी घटना न हो. एसीपी अमित सक्सेना ने बताया कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा और आरोपी राहुल के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

UP NEWS
अगला लेख