Begin typing your search...

'तेरे बाप की जगह है...', एमिटी यूनिवर्सिटी में नए बवाल का Video Vira; 2 लड़कियों के बीच छिड़ी जंग!

एमिटी यूनिवर्सिटी से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. कैंपस में दो छात्राओं के बीच हुई कहासुनी अचानक हाथापाई में बदल गई और इसका वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. कहासुनी उस वक्त शुरू हुई जब एक लड़की ने दूसरी से पूछा कि वह वहां क्यों बैठी है.

तेरे बाप की जगह है..., एमिटी यूनिवर्सिटी में नए बवाल का Video Vira; 2 लड़कियों के बीच छिड़ी जंग!
X
( Image Source:  X/@choga_don )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 6 Dec 2025 3:43 PM

कॉलेज की लाइफ अक्सर दोस्तियों, पढ़ाई और हल्के-फुल्के विवादों से भरी होती है, लेकिन कई बार छोटी-सी बहस भी बड़ा हंगामा खड़ा कर देती है. नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. कैंपस में दो छात्राओं के बीच हुई कहासुनी अचानक हाथापाई में बदल गई और इसका वीडियो तेजी से वायरल होने लगा.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने इसे जमकर शेयर किया. एमिटी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ही नहीं, आम यूजर्स भी इस घटना पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ इसे फालतू का विवाद बता रहे हैं तो कुछ इसे कॉलेज लाइफ का सामान्य हिस्सा मान रहे हैं. फिलहाल यह वीडियो इंटरनेट पर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है.

सीट को लेकर शुरू हुआ विवाद

एमिटी यूनिवर्सिटी के कैंपस में दो छात्राओं के बीच कहासुनी उस वक्त शुरू हुई जब एक लड़की ने दूसरी से पूछा कि वह वहां क्यों बैठी है. इस सवाल पर दूसरी छात्रा नाराज हो गई और उसने गुस्से में जवाब देते हुए कहा कि तेरे बाप की जगह है क्या? देखते ही देखते बहस तेज होती चली गई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया.

वीडियो में दोनों छात्राएं एक-दूसरे के बाल पकड़ती, धक्का-मुक्की करती और आक्रामक स्वर में लड़ती दिखती हैं. बीच-बचाव करने आईं उनकी दोस्तें काफी कोशिश के बाद भी उन्हें मुश्किल से अलग कर पाती हैं. घटना कुछ ही सेकेंडों में इतनी बढ़ गई कि आसपास मौजूद छात्र भी हैरान रह गए.

X (ट्विटर) पर हमें फॉलो कर पढ़ें खबरें सबसे पहले, क्लिक करें

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस घटना का वीडियो एक्स पर @choga_don नाम के अकाउंट से शेयर किया गया. वीडियो के व्यूज, लाइक्स और कमेंट्स तेजी से बढ़ रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे फालतू की लड़ाई बताया तो कुछ ने कहा कि “ऐसी नोकझोंक कॉलेज लाइफ का हिस्सा होती है वहीं, कुछ लोग छात्राओं को शांति से बातचीत करने की सलाह देते भी नजर आए.

UP NEWSViral Videoवायरल
अगला लेख